Home मनोरंजन Chhaava: ‘मुगलों के विनाश की शुरुआत…’ अपनी दहाड़ से शत्रुओं पर गरजते...

Chhaava: ‘मुगलों के विनाश की शुरुआत…’ अपनी दहाड़ से शत्रुओं पर गरजते नजर आए Vicky Kaushal, देखें Prithvi Promo

Chhaava: छावा फिल्म के लिए इंतजार कर रहे हैं विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के फैंस को मेकर्स की तरफ से एक तोहफा मिला है। जहां पृथ्वी प्रोमो में एक बार फिर दहाड़ते नजर आए विक्की कौशल। आइए देखते हैं।

Chhaava
Photo Credit- Screen Grab From Youtube Maddock Films

Chhaava: क्या आप भी कर रहे हैं रश्मिका मंदाना और विक्की कौशल की फिल्म छावा का इंतजार तो ऐसे में मेकर्स की तरफ से आपको एक जबरदस्त तोहफा मिला है। दरअसल Chhaava का नया प्रोमो जारी किया गया है जिसमें Vicky Kaushal अपने अंदाज से एक बार फिर लोगों के दिलों को जीत गए। फिल्म रिलीज को 10 दिन रह गए हैं और ऐसे में फैंस के बीच फिलहाल यह छावा पृथ्वी प्रोमो चर्चा में है। आइए देखते हैं क्या है इसमें जबरदस्त जो सुर्खियों में है। विक्की कौशल अपने खतरनाक अंदाज से टॉक ऑफ़ द टाउन बन गए।

Chhaava Prithvi Promo में छा गए Vicky Kaushal और Rashmika Mandanna

Credit- Maddock Films

छावा पृथ्वी प्रोमो में विक्की कौशल की झलक दिखाई देती है जो घोड़े पर सवार होते हैं और आवाज आती है, “जो छत्रपति शिवाजी महाराज के स्वराज के विरुद्ध कदम उठाएगी तो मां जगदंबा की सौगंध ज्वालामुखी की तरफ फटेंगे और भस्म कर देंगे।” उसके बाद फुल रौब में Vicky Kaushal कहते हुए नजर आते हैं कि “मराठों का अंत नहीं मुगलों के विनाश की शुरुआत है।” वहीं रश्मिका मंदाना यीशुबाई के किरदार में दिखाई देती है और वह कहती है मैं विश्वास ही नहीं यकीन है औरंगजेब का अंत होगा और अब्बासाहेब का सपना पूरा होगा।

Chhaava Prithvi Promo में आंधी बने दिखे Vicky Kaushal

छावा पृथ्वी प्रोमो को शेयर करते हुए Maddock Films यूट्यूब ने कैप्शन में लिखा, “Chhaava की दहाड़ शत्रु पर गरजेगी वह तलवार बन बरसेगा वह शेर शिवा का अंश है आंधी की तरह आया है।”

Valentine Day है Chhaava एक्टर Vicky Kaushal के फैंस के लिए खास

44 सेकंड का छावा पृथ्वी प्रोमो वाकई धांसू है जिसमें विक्की कौशल अपने अंदाज से चर्चा में आ गए हैं। हथियार के साथ खून खराबा करते हुए Vicky Kaushal को इस तरह आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। ऐतिहासिक फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बार वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी का दिन विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के फैंस के लिए काफी खास होने वाला है।

Exit mobile version