Home मनोरंजन Chhaava: पटना में लिट्टी चोखा खाकर क्या Allu Arjun की Pushpa 2...

Chhaava: पटना में लिट्टी चोखा खाकर क्या Allu Arjun की Pushpa 2 की राह चलेंगे Vicky Kaushal, वर्ल्डवाइड एडवांस बुकिंग हुई शुरू

Chhaava: विक्की कौशल छावा को प्रमोट करने के लिए पटना पहुंचे और ऐसे में उन्होंने लिट्टी चोखा का भी लुत्फ उठाया। क्या अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 के राह चल पाएंगे विक्की कौशल। आइए जानते हैं एडवांस बुकिंग वर्ल्डवाइड शुरू होने के बीच क्या है पूरी खबर।

0
Chhaava
Photo Credit- Google Chhaava

Chhaava: एक समय पर अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 और विक्की कौशल की छावा की तकरार होने वाली थी लेकिन मेकर्स ने Chhaava की रिलीज तारीख पोस्टपोन कर एक दांव खेला था। वहीं अब आखिरकार 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस सब के बीच Vicky Kaushal अपनी फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वहीं अब वर्ल्डवाइड एडवांस बुकिंग भी खोल दी गई है। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर और क्यों Allu Arjun की पुष्पा 2 को लेकर एक बार फिर चर्चा में विक्की कौशल आ गए हैं।

Allu Arjun की पुष्पा 2 से परे एडवांस बुकिंग शुरू

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 से हटके सबसे पहले बात करें विक्की कौशल की छावा की तो वर्ल्डवाइड एडवांस बुकिंग खुल गई है जिसकी जानकारी देते हुए मेकर्स ने लिखा, “छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता और बलिदान की कहानी अब बड़े पर्दे पर बस 5 दिन में इस ऐतिहासिक गाथा का हिस्सा बने और अपने टिकट को आज ही बुक करें।”

Allu Arjun की Pushpa 2 के बाद Vicky Kaushal Chhaava के लिए पहुंचे पटना

वहीं अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 को लेकर विक्की कौशल चर्चा में आ गए हैं। दरअसल पुष्पा 2 ट्रेलर रिलीज को मिले प्यार के बाद अब छावा प्रमोट करने Vicky Kaushal बिहार की राजधानी पटना पहुंचे। उन्होंने सोशल मीडिया पर तमाम झलक शेयर की है जिसमें वह लिट्टी चोखा का लुत्फ उठाते नजर आए। इन झलक को शेयर करते हुए विक्की कौशल ने कैप्शन में लिखा, “पटना आकर लिट्टी चोखा कैसे मिस कर जाए गर्दा उड़ा दिया। Chhaava एक्साइटिंग खबर आ रहा है।”

Allu Arjun की Pushpa 2 के बाद Chhaava के लिए Vicky Kaushal का Patna प्रमोशन साबित होगा मास्टरस्ट्रोक

अल्लू अर्जुन को तकरार देते हुए विक्की कौशल की छावा 6 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन तारीख पोस्टपोन कर 14 फरवरी कर दी गई थी। जब Allu Arjun की फिल्म पुष्पा 2 को भर भर कर प्यार मिला तो ऐसे में उन्होंने बीते दिन सभी फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए नजर आए। इस सक्सेस मीट में अल्लू अर्जुन ने कहा जब मैं बॉलीवुड के एक फिल्म निर्माता को फोन किया उन्हें भी 6 दिसंबर को आना था। वे बहुत अच्छे थे और उन्होंने अपनी फिल्म की तारीख आगे बढ़ा दी। मैंने उन्हें फोन कर उनका धन्यवाद किया। देखना खास है कि Vicky Kaushal का पटना में प्रमोशन क्या मास्टरस्ट्रोक साबित होती है।

Exit mobile version