Pushpa 2 The Rule Box Office Collection: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आखिर क्या रहा। क्या दुनिया भर में Pushpa 2 का सिलसिला थम गया है। लाइफटाइम कलेक्शन में अब तक भले ही पुष्पा 2 आमिर खान की दंगल से पीछे हो लेकिन भारत की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। इसने अपने नाम एक के बाद एक रिकॉर्ड दर्ज करने में कामयाब हुई। अगर Pushpa 2 The Rule Box Office Collection की बात करें तो निश्चित तौर पर वर्ल्डवाइड यह दंगल से पीछे हो लेकिन भारत में फैंस इस फिल्म पर प्यार लुटाने में पीछे नहीं रही।
कहां Allu Arjun Aamir Khan की Dangal पर हैं Pushpa 2 The Rule भारी
वहीं बात करें आमिर खान की दंगल की तो चीन में इस फिल्म को सबसे ज्यादा प्यार मिला था। वहीं भारत में हिंदी भाषा में कुल कमाई की बात करें तो 374.43 करोड़ रुपये रही। Sacnilk रिपोर्ट के मुताबिक पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भारत में 1232.0 करोड़ रुपए की रही है जो अपने आप में बहुत बड़ी बात है। दरअसल Aamir Khan की दंगल की बात करें तो 8 साल पहले इसने करीब 400 करोड़ के आसपास कमाई की थी। ऐसे में चार गुना के करीब कमाई कर अल्लू अर्जुन ने उन्हें पटखनी दे दी है। वर्ल्डवाइड 2000 करोड़ कमाने वाली आमिर खान को Pushpa 2 ने बोलती बंद कर दी है।
Pushpa 2 The Rule Box Office Collection में देखें कैसे Aamir Khan की Dangal के आगे Allu Arjun का दबदबा
वर्ल्डवाइड 2000 करोड़ के आंकड़े को पार करने वाली आमिर खान की दंगल पर पुष्पा 2 हावी हुई है। Aamir Khan की दंगल हिंदी भाषा में सिर्फ 374.43 करोड़ रुपए छापने में कामयाब हुई थी तो वहीं अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हिंदी में 812 करोड़ से ज्यादा हुई है। तमिल भाषा में भी दंगल पर Pushpa 2 भारी पड़ती नजर आई। निश्चित तौर पर वर्ल्डवाइड भले ही Allu Arjun पिछड़े हुए हो लेकिन भारत में पुष्पा का क्रेज दंगल से ज्यादा देखा गया। यह हम नहीं बल्कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बताने के लिए काफी है।