Monday, May 19, 2025
HomeमनोरंजनChiranjeevi: 'कहीं फिर लड़की ना…' पोते की चाहत और घर को 'गर्ल्स...

Chiranjeevi: ‘कहीं फिर लड़की ना…’ पोते की चाहत और घर को ‘गर्ल्स हॉस्टल’ बताकर फंसे मेगास्टार! Ram Charan को लेकर ये क्या बोल गए

Date:

Related stories

Chiranjeevi: साउथ के मेगास्टार कहे जाने वाले चिरंजीवी अपने फैंस के दिलों की धड़कनें हैं। निश्चित तौर पर उन्हें लोग किस कदर पसंद करते हैं इसमें कोई शक नहीं है लेकिन इस सबके बीच उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिसे लेकर बवाल मचा हुआ है। दरअसल हाल ही में एक इवेंट के दौरान उन्होंने सरेआम पोते की चाहत और अपने घर को गर्ल्स हॉस्टल बताकर फंस गए हैं। उनके इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें चौतरफा घेरा जा रहा है। इस दौरान वह अपने बेटे रामचरण का भी जिक्र करते हुए दिखे। आइए जानते हैं आखिर Chiranjeevi के किस बयान पर बवाल मचा हुआ है।

चिरंजीवी ने खुद को बताया गर्ल्स हॉस्टल का वार्डन

दरअसल ब्रह्मा आनंदम प्री रिलीज इवेंट में साउथ सुपरस्टार Chiranjeevi पहुंचे। इस दौरान वह यह कहते हुए नजर आते हैं कि वह चाहते हैं कि उनकी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए उनका पोता हो। इतना ही नहीं वह हंसते हुए यह भी कहते हैं कि जब मैं अपने घर में होता हूं और अपने आसपास पोती और नातिन को देखता हूं तो मुझे गर्ल्स हॉस्टल के वार्डन जैसा फिलिंग आता है। इस बारे में चिरंजीवी कहते हैं, “जब मैं घर में होता हूं तो मुझे ऐसा नहीं लगता है कि मैं अपनी पोतियों से घिरा हुआ ऐसा लगता है कि मैं गर्ल्स हॉस्टल का वार्डन हूं”

Ram Charan को लेकर Chiranjeevi भी हो गए मुखर

अपने बेटे रामचरण का जिक्र करते हुए चिरंजीवी आगे कहते हैं, “मैं Ram Charan से यही कहता हूं कि कम से कम इस बार तो बेटा हो ताकि हमारी विरासत आगे बढ़े लेकिन उसकी बेटी आंखों का तारा है. मुझे डर है कि कहीं उन्हें फिर से लड़की ना हो जाए।” Chiranjeevi के इस बयान पर लोग उन्हें फटकार लगाते हुए नजर आ रहे हैं और अपनी बात कह रहे हैं।

चिरंजीवी को फटकार लगा रहे फैंस

Chiranjeevi के बयान पर एक फैन ने लिखा, “यह महिला विरोधी लग रहा था और ऐसा लग रहा था कि विरासत को केवल एक मेल चाइल्ड ही आगे बढ़ा सकता है। क्या आप वास्तव में यह सुझाव देना चाहते थे। क्या आप अपनी बेटी और बहू के एक और लड़की होने की संभावना से असहज है। यह ब्रह्मा आनंदम की फिल्म के आयोजन में मजाक में की गई टिप्पणी थी।” इतना ही नहीं फैंस का कहना है की विरासत जेंडर से नहीं बल्कि वैल्यू से होता है।

अब यह देखना आगे दिलचस्प होने वाला है कि आखिर चिरंजीवी के इस बयान पर क्या बवाल मचता है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories