Saif Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज होकर लौट चुके हैं। इस दौरान सैफ अली खान का पहला लुक भी सामने आ गया है। सैफ अली खान अस्पताल से लौटने के बाद क्लीन शेव और आंखों पर चश्मा लगाए नजर आए। इस दौरान उनके साथ स्टॉफ भी था जो बॉलीवुड अभिनेता अभिनेता की सुरक्षा का ख्याल रखता नजर आया। समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से Saif Ali Khan का लुक जारी किया गया है। घायल अवस्था में 6 दिनों तक लीलावती अस्पताल में भर्ती रहे सैफ अली खान का लुक देखकर सोशल मीडिया पर सनसनी मची है। यूजर्स सैफ का लुक देखकर कई तरह के सवाल भी उठा रहे हैं।
Lilavati Hospital से डिस्चार्ज होकर लौटे Saif Ali Khan का लुक देख मची सनसनी
समाचार एजेंसी एएनआई के आधिकारिक एक्स हैंडल से एक वीडियो जारी किया गया है। वीडियो में लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज होकर लौटे सैफ अली खान को देखा जा सकता है। सैफ अली खान क्लीन शेव और आंखों पर काला चश्मा धारण किए नजर आ रहे हैं। इस दौरान बॉलीवुड अभिनेता को समर्थकों का आभार जताते देखा जा सकता है। Saif Ali Khan भारी सुरक्षा के बीच आते हैं और समर्थकों का आभार जताते हुए अपने आवास की ओर बढ़ जाते हैं। इस दौरान उनके आवास के बाहर भारी संख्या में समर्थकों का जमावड़ा देखा जा सकता है। बता दें कि लीलावती अस्पताल से लौटे सैफ अली खान का लुक सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। सैफ के क्लीन शेव और आंखों पर चश्मा वाले लुक को लेकर हो रही चर्चाओं को बीच कई तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं।
16 जनवरी को सैफ अली खान पर हुआ था हमला
गौरतलब है कि बीते 16 जनवरी दिन मंगलवार को बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला हुआ था। बांद्रा में स्थित सतगुरु शरण बिल्डिंग में सैफ अली खान पर धारदार हथियार से हमलावर ने अटैक किया था। इसके बाद Saif Ali Khan को लीलावती अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। अंतत: आज 21 जनवरी को सैफ को लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वे अपने घर वापस लौट आए हैं।