Coolie vs War 2 Advance Booking: कुली vs वॉर 2 एडवांस बुकिंग आखिर क्या है। रिलीजसे कुछ घंटे पहले आखिर किस फिल्म ने किसे पटखनी दी है। यह सच है कि 14 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले रिलीज होने वाली कुली और वॉर 2 को लेकर क्रेज फैंस के बीच काफी ज्यादा है क्योंकि एक तरफ जहां Hrithik Roshan और JR NTR की जोड़ी नजर आने वाली है। दूसरी तरफ रजनीकांत संग आमिर खान कुली में दमदार रोल में दिखाई देंगे। इस सबके बीच Coolie vs War 2 Advance Booking ने पर्दाफाश कर दिया है कि आखिर किस स्टार का जलवा ज्यादा देखने को मिलने वाला है।
Rajinikanth ने कुली vs वॉर 2 एडवांस बुकिंग में बाजी को फिल्हाल किया अपने नाम
Coolie vs War 2 Advance Booking और भी दिलचस्प हो जाती है क्योंकि हाल ही में ऋतिक रोशन ने यह बताया है कि वह रजनीकांत को अपना गुरु मानते हैं। वहीं इस सब के बीच अगर Rajinikanth की कुली के फर्स्ट डे एडवांस बुकिंग की बात करें तो तमिल में कलेक्शन 2 करोड़ के आसपास बताई जा रहा है। हिंदी में 89 लाख ग्रॉस कलेक्शन है। तेलुगु में 5 करोड़ के आसपास कलेक्शन बताया जा रहा है तो कन्नड़ में 10 लाख के आसपास ग्रॉस है। इसके साथ ही पूरे भारत में 30 करोड़ के आसपास ग्रॉस कलेक्शन है तो ब्लॉक सीट पर 40 करोड़ रुपए छापे गए हैं। बता दें कि तमिल में सबसे ज्यादा टिकट की बिक्री हुई है और 11 लाख लोगों ने टिकट खरीदा है। 11699 शो के लिए 14 लाख 21 हजार से ज्यादा टिकट की बिक्री भारत भर में हुई है।
Coolie vs War 2 Advance Booking में Hrithik Roshan और जूनियर एनटीआर का क्रेज हिला देगा दिमाग
दूसरी तरफ बात कुली vs वॉर 2 एडवांस बुकिंग में फिलहाल रजनीकांत के सामने ऋतिक रोशन और JR NTR का हाल पस्त नजर आ रहा है। जहां हिंदी में 6 करोड़ का ग्रॉस बताया जा रहा है तो तमिल में 1 करोड़ के आसपास है। वहीं तेलुगु में 5 करोड़ के आसपास ग्रॉस Sacnilk की रिपोर्ट में बताई जा रही है। इसके अलावा अगर 2D सहित सभी प्रिंट की बात करें तो ग्रॉस कलेक्शन 13 करोड़ के आसपास है। ब्लॉक सीट्स पर 24 करोड़ बताए जा रहे हैं। 16390 के लिए 49000 से ज्यादा टिकट बेचे गए हैं। निश्चित तौर पर यहां Hrithik Roshan की हालत फिल्हाल टाइट है लेकिन अभी तो सिर्फ जंग की शुरुआत हुई है।
Coolie vs War 2 Advance Booking के बाद ओपनिंग डे कलेक्शन में कौन किसे मात देती हैं इस पर नज़रें रहेंगी।