Wednesday, March 19, 2025
Homeमनोरंजनसोहम शाह की 'Crazxy' का प्रमोशनल सॉन्ग 'अभिमन्यु' हुआ रिलीज़, देखें एक...

सोहम शाह की ‘Crazxy’ का प्रमोशनल सॉन्ग ‘अभिमन्यु’ हुआ रिलीज़, देखें एक धमाकेदार विजुअल ट्रीट!

Date:

Related stories

Crazxy: सोहम शाह की आने वाली फिल्म क्रेजी को लेकर फैंस में पहले से ही जबरदस्त एक्साइटमेंट है, और अब इस फिल्म का मोस्ट अवेटेड प्रोमोशनल सॉन्ग “अभिमन्यु” रिलीज़ हो चुका है! इस गाने ने फिल्म को लेकर और ज्यादा क्रेज़ बढ़ा दिया है।

सोहम शाह ने गाने की रिलीज़ के साथ एक खास बात भी शेयर की। उन्होंने बताया कि “अभिमन्यु” का असली मजा फिल्म में देखने को मिलेगा, लेकिन इसके म्यूजिक वीडियो में दिखाए गए विजुअल्स सिर्फ “एंटरटेनमेंट पर्पस” के लिए हैं।

Crazxy Song में फंसा संघर्ष इसे और भी रोमांचक और इमोशनल बना देता

क्रेजी गाने की सबसे खास बात यह है कि इसमें दिग्गज गायक किशोर कुमार की ओरिजिनल आवाज़ बरकरार रखी गई है, जो फिल्म के साउंडट्रैक को एक नॉस्टैल्जिक टच देती है। लेकिन जो चीज़ इसे और खास बनाती है, वो हैं अद्भुत विजुअल्स, जो पहले कभी नहीं देखे गए। यह गाना सिर्फ एक संगीत अनुभव नहीं, बल्कि एक दमदार सिनेमैटिक स्पेक्टेकल है, जो दर्शकों को एक इंटरेक्टिव और हाइपर-रियलिस्टिक वर्ल्ड में ले जाता है। गाने में दिखाया गया चकव्यूह और उसमें फंसा संघर्ष इसे और भी रोमांचक और इमोशनल बना देता है।

Crazxy IMDb की 2025 की सबसे ज्यादा इंतजार की जाने वाली फिल्मों की लिस्ट में

क्रेजी ने अभी से जबरदस्त चर्चा बटोर ली है और IMDb की 2025 की सबसे ज्यादा इंतजार की जाने वाली फिल्मों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। इस लिस्ट में सलमान खान स्टारर सिकंदर, विक्की कौशल की छावा और अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह, भूमि पेडनेकर वाली मेरे हसबैंड की बीवी भी शामिल हैं। कुछ दिन पहले जो टीज़र आया था, उसने सबका ध्यान खींच लिया, खासकर “अभिमन्यु चक्रव्यूह में फंस गया है तू” गाने के बैकग्राउंड स्कोर ने फिल्म के मिस्ट्री और थ्रिलर एलिमेंट को और भी दमदार बना दिया।

जबरदस्त म्यूज़िकल एक्सपीरियंस बनने वाला Crazxy Song

फैन्स के लिए इसकी बीट्स, इमोशन्स और दमदार लिरिक्स फिल्म की कहानी को और भी गहराई देंगे। जबरदस्त म्यूजिक और थ्रिलिंग नैरेटिव के साथ ये फिल्म दर्शकों को पूरी तरह बांधकर रखेगी!

गिरीश कोहली के डायरेक्शन में बनी ‘क्रेजी’, जिसे सोहम शाह, मुकेश शाह, अमिता शाह और आदेश प्रसाद ने प्रोड्यूस किया है और अंकित जैन ने को-प्रोड्यूस किया है, अब बड़े पर्दे पर तहलका मचाने को तैयार है। ये फिल्म 28 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories