Home मनोरंजन Criminal Justice Season 4: ‘मैं आपका तलवार, ढाल और घोड़ा…’ Pankaj Tripathi...

Criminal Justice Season 4: ‘मैं आपका तलवार, ढाल और घोड़ा…’ Pankaj Tripathi के डायलॉग ने बढ़ाई बेताबी! क्या आपने देखा धांसू Trailer

Criminal Justice Season 4: ट्विस्ट और टर्न से भरपूर पंकज त्रिपाठी के कोर्ट रूम ड्रामे के ट्रेलर को देखने के बाद बढ़ जाएगी बेताबी, निश्चित तौर पर यह आपके रोमांच को अलग लेवल पर ले जाने के लिए काफी है। आईए देखते हैं।

0
Criminal Justice Season 4
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Criminal Justice Season 4

Criminal Justice Season 4: माधव मिश्रा एक बार फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर गरदा उड़ाने के लिए आ रहे हैं क्योंकि क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 के ट्रेलर को जारी किया गया। इसमें अपनी वकालत गिरी से माधव मिश्रा यानी Pankaj Tripathi आपके होश को उड़ा देंगे। कुछ ही देर में ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी और फैंस ताबड़तोड़ इस पर जबरदस्त रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। जबरदस्त डायलॉग डिलीवरी के साथ-साथ ट्विस्ट और Criminal Justice Season 4 देखने के लिए फैंस की बेताबी भी बढ़ गई है। लोग इस पर जबरदस्त प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 ट्रेलर में पंकज त्रिपाठी का दिखा जबरदस्त अंदाज

Criminal Justice Season 4 ट्रेलर में दिखाया जाता है कि एक डॉक्टर को उसकी गर्लफ्रेंड की मौत का जिम्मेदार बताया जाता है जिसके वकील के तौर पर Pankaj Tripathi नजर आते हैं। एक्टर कहते हैं इस लड़ाई में मैं आपका तलवार, ढाल और घोड़ा तीनो हूं।” डॉक्टर कहता है कि मैंने उसे नहीं मारा मैंने उसे बचाने की कोशिश पंकज त्रिपाठी कहते हैं मैं मानता हूं। एक जगह पंकज त्रिपाठी कहते हैं उम्मीद का दामन तो हम अदालत में छोड़ कर चले आते हैं। यह केस जितना आसान लग रहा है उतना है नहीं वरना हमारी झोली में आकर गिरता ही नहीं। हम वही करेंगे जो हमारा नाम है डिफेंस। जियो हॉटस्टार पर जारी क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 ट्रेलर वाकई मजेदार और ट्विस्ट से भरपूर है।

माधव मिश्रा को Criminal Justice Season 4 में देख लोग हुए क्रेजी

क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 के इस ट्रेलर को शेयर करते हुए जिओ हॉटस्टार में कैपश्न में लिखा, “इस बार सच के दो नहीं तीन पहलू हैं। मिश्रा जी के करियर के सबसे पिछड़े केस के लिए थोड़ा इंतजार और हॉटस्टार क्रिमिनल जस्टिस ऑफ़ फैमिली मैटर 29 मई को स्ट्रीम हो रही है। वहीं ट्रेलर को देखकर यूजर्स खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। कोर्टरूम ड्रामा क्राइम सीरीज को लेकर लोगों की जबरदस्त एक्साइटमेंट देखी जा रही है। लोग माधव मिश्रा यानी Pankaj Tripathi को लेकर बेताब नजर आ रहे हैं।

Criminal Justice Season 4 से सुरवीन चावला, आशा नेगी, बरखा सिंह के साथ-साथ श्वेता बसु प्रसाद जैसे स्टार कास्ट तहलका मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अब इंतजार है तो सिर्फ रिलीज का जब पंकज त्रिपाठी बवाल मचाएंगे।

Exit mobile version