Home मनोरंजन De De Pyaar De 2 Box Office Collection Day 3: क्या कृति...

De De Pyaar De 2 Box Office Collection Day 3: क्या कृति सेनन-धनुष की ‘तेरे इश्क में’ से पहले अजय देवगन तय करेंगे टॉप 10 का माइलस्टोन, कमाई में जानें हाल

De De Pyaar De 2 Box Office Collection Day 3: अजय देवगन की दे दे प्यार दे 2 को लोगों से खूब प्यार मिल रहा है लेकिन क्या यह उनकी टॉप 10 फिल्मों में शुमार हो पाएगी। क्या तेरे इश्क में रिलीज से पहले अजय अपने नाम एक इतिहास दर्ज कर पाएंगे इस पर नज़रें रहने वाली है। आइए जानते हैं तीसरे दिन कितनी हुई कमाई।

De De Pyaar De 2 Box Office Collection Day 3
Photo Credit- Google De De Pyaar De 2 Box Office Collection Day 3

De De Pyaar De 2 Box Office Collection Day 3: अंशुल शर्मा के निर्देशन में अजय देवगन की दे दे प्यार दे 2 रिलीज हुई और यह लोगों से प्यार बटोरने में कामयाब हुई है। 2019 में रिलीज होने वाली फिल्म के सीक्वल को भी दशकों से भर भर कर प्यार मिल रहा है। रकुल प्रीत सिंह के साथ आर माधवन और अजय देवगन का कमाल दिख रहा हैं। इस सब के बीच दे दे प्यार दे 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3 जानने के बाद निश्चित तौर पर आपको हैरानी हो सकती है। एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है लेकिन जल्द ही रिलीज होने जा रही कृति सेनन और धनुष की तेरे इश्क में से पहले क्या अजय अपनी टॉप 10 फिल्मों में शामिल हो पाएंगे।

De De Pyaar De Box Office Collection Day 3 से देखें अजय देवगन का कमाल

अजय देवगन ने यह साबित कर दिया कि कॉमेडी में उनका वाकई कोई जवाब नहीं है। वहीं इस सबके बीच दे दे प्यार दे 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3 की बात करें तो रविवार को 13.75 करोड़ रुपए की कमाई हुई है। निश्चित तौर पर शनिवार की कमाई से 12% बढ़ोतरी दर्ज हुई और इसके साथ ही भारत में कुल कलेक्शन 34.75 करोड़ रुपए हो चुकी है। सैकनिल्क की रिपोर्ट में अजय देवगन की कमाई काफी ज्यादा है क्योंकि लगभग 10 करोड़ के बजट में बनी दे दे प्यार दे 2 को ऑडियंस खूब प्यार दिया है।

तेरे इश्क में रिलीज से पहले दे दे प्यार दे 2 से कमाल दिखा रहे अजय देवगन

हालांकि दे दे प्यार दे 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3 से हटकर बात करें धनुष और कृति सेनन की शुक्रवार यानी 28 नवंबर को रिलीज होने वाली ‘तेरे इश्क में’ फिल्म की तो इसे लेकर जबरदस्त हाइप बरकरार है। आनंद एल राय के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म की रिलीज के बाद क्या अजय देवगन की दे दे प्यार दे 2 पर ग्रहण लगेगा या देखना खास होने वाला है। अभी इसकी रिलीज को लगभग 10 दिन रह गए हैं और ऐसे में अजय देवगन की दे दे प्यार दे 2 क्या कमाल दिखाती है इस पर नज़रें रहेंगी।

अजय देवगन की टॉप 10 फिल्मों में आ पाएगी दे दे प्यार दे 2

दे दे प्यार दे 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दे 3 से हटकर अगर अजय देवगन की टॉप 10 फिल्मों की बात करें तो सबसे बड़ी फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियर है जिसने 277 करोड़ रुपए की कमाई की है तो वहीं 10वें नंबर पर सन ऑफ सरदार है जिसे 105 करोड़ रुपए छापे हैं। अब ऐसे में आगे इस लिस्ट में क्या दे दे प्यार दे 2 का नाम जुड़ता है या अजय देवगन के करियर के लिए काफी मायने रखती है।

Exit mobile version