Home मनोरंजन Tere Ishk Mein Trailer: फ्लाइट लेफ्टिनेंट शंकर और मुक्ति की जुनूनी प्यार...

Tere Ishk Mein Trailer: फ्लाइट लेफ्टिनेंट शंकर और मुक्ति की जुनूनी प्यार का क्या होगा अंजाम! कृति सेनन के इश्क और नफरत में डूबे धनुष को देख नम हो जाएगी पलकें

Tere Ishk Mein Trailer: धनुष और कृति सेनन की फिल्म तेरे इश्क में का ट्रेलर जारी किया गया जो वाकई काफी मजेदार है। रोमांस के साथ-साथ बदले की ऐसी भावना जो प्यार के लिए जुनून दिखाने के लिए काफी है। ट्रेलर देख आप भी इमोशनल हो जाएंगे।

Tere Ishk Mein Trailer
Photo Credit- YouTube Tseries Tere Ishk Mein Trailer

Tere Ishk Mein Trailer: कृति सेनन और धनुष के प्यार और बदले की कहानी का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। ‘तेरे इश्क में‘ ट्रेलर को देखने के बाद आपका रोमांच बढ़ जाएगा क्योंकि न सिर्फ दोनों ही एक्टिंग बल्कि फिल्म की कहानी भी काफी खास है। निश्चित तौर पर खास प्लॉट की फिल्म रिलीज होने वाली है। कृति सेनन और धनुष ने ‘तेरे इश्क में’ ट्रेलर में कमाल का काम किया है और यह उनके फैंस को म्युजिकल रोमांटिक ड्रामे के लिए उत्साहित करता है। इसके अलावा डायलॉग और म्यूजिक फिल्म की जान है। आइए देखते हैं क्या है ‘तेरे इश्क में’ ट्रेलर में खास जो आपके दिमाग को हिला सकता है।

Tere Ishk Mein Trailer देख प्यार के लिए जुनून में खो जाएंगे आप

Credit- Tseries

3 मिनट 23 सेकेंड के तेरे इश्क में ट्रेलर की शुरुआत दर्द भरी आवाज से होती है जहां डायलॉग से लेकर शायरी तक को जिस तरह से मिश्रित किया गया है वह इसे खास बनाता है। फ्लाइट लेफ्टिनेंट शंकर यानी धनुष और मुक्ति यानी कृति सेनन की प्रेम कहानी आपको जुनूनी लव स्टोरी की याद दिलाएगी। यहां एक तरफा लड़का लड़की से प्यार में होता है लेकिन जब दिल टूटता है तो बदले की भावना किस तरह से हावी होकर एक दूसरे की जिंदगी तबाह करने पर उतर जाते हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है प्यार के लिए हर हद पार कर जाने का जुनून आशिक के सिर चढ़कर बोलता है। तेरे इश्क में ट्रेलर में धनुष अपने प्यार के लिए हर हद पार करता हुआ नजर आता है। हालांकि धनुष का एक डायलॉग लाजवाब है ‘प्यार में पड़ गया तो दिल्ली फूंक दूंगा।’ ट्रेलर में सस्पेंस और ट्विस्ट मजेदार है।

धनुष और कृति सेनन की केमिस्ट्री के साथ निर्देशक का दिखा कमाल

आनंद एल राय के निर्देशन में बनने वाली तेरे इश्क में फिल्म पिछले लंबे समय से लगातार चर्चा में है जहां भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, हिमांशु शर्मा और आनंद एल राय इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। ए आर रहमान के म्यूजिक से यह खास बनाया गया है। जहां ‘तेरे इश्क में’ टीजर से लेकर पोस्टर और गाने तक को लोगों से खूब प्यार मिल रहा है तो ऐसे में ट्रेलर का भी खास कमाल देखने को मिला। निश्चित तौर पर आनंद एल राय की फिल्म हर बार कुछ अलग कमाल दिखाती है। लेकिन यह ट्रेलर देख लोग भावुक हो रहे हैं और इश्क की यह कहानी फैंस के बीच चर्चा में है।

कब रिलीज हो रही है तेरे इश्क में

‘तेरे इश्क में’ 28 नवंबर 2025 को रिलीज होने वाली है जिसे आप हिंदी, तमिल और तेलुगु में देख सकते हैं।

Exit mobile version