Home मनोरंजन De De Pyaar De 2: प्यार और परिवार के जंग में क्या...

De De Pyaar De 2: प्यार और परिवार के जंग में क्या फिर कभी नजर आएंगी तब्बू, ट्रेलर से दिखी गायब तो अजय देवगन ने किया बड़ा दावा

De De Pyaar De 2: दे दे प्यार दे 2 ट्रेलर को लोगों से खूब प्यार मिल रहा है लेकिन क्या आप जानते हैं कि तब्बू कभी इसमें नजर आएंगे। अजय देवगन ने अब बड़ा खुलासा किया है जो आपको हैरान कर सकता है। यह कहीं ना कहीं तब्बू की वापसी को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा सकता है।

De De Pyaar De 2
Photo Credit- Google De De Pyaar De 2

De De Pyaar De 2: अजय देवगन एक बार फिर रकुल प्रीत सिंह के साथ दे दे प्यार दे 2 से वापसी कर चुके हैं। इसका ट्रेलर जारी किया गया जिसमें दोनों के बीच रोमांस में परिवार का पचड़ा देखने को मिला। ट्रेलर वाकई काफी मजेदार था लेकिन सबसे ज्यादा लोगों ने किस चीज को मिस किया वह है तब्बू की गैर-मौजूदगी। दे दे प्यार दे दे में तब्बू, अजय देवगन और रकुल प्रीत को लोगों से खूब प्यार मिला था लेकिन इस सबके बीच दे दे प्यार दे 2 में जब तब्बू नजर नहीं आई तो फैंस हैरान रह गए लेकिन इस सब के बीच अब अजय देवगन ने बड़ा खुलासा किया है। आइए जानते हैं क्या कहा उन्होंने जो फैंस के लिए खास है।

तब्बू की वापसी पर क्या बोले दे दे प्यार दे 2 एक्टर अजय देवगन

दे दे प्यार दे 2 ट्रेलर रिलीज के दौरान तब्बू की अनुपस्थिति को लेकर को प्रोड्यूसर लव रंजन ने इस पर बड़ा खुलासा किया।उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि तीसरा भाग इसका जरूर बनेगा। पहले भाग में हम लड़के के घर गए थे अब हम वापस लड़की के घर में आ चुके हैं। उम्मीद है कि तीसरे पार्ट में दोनों के घर वाले टकराएंगे और उनकी मुलाकात होगी। वहीं सभी कास्ट इस दौरान मौजूद रहेंगे। इतना ही नहीं अजय देवगन इस मौके पर लव रंजन की बात पर हामी भरते हुए दिखे और कहा कि अगर सब ठीक रहा तो दोनों परिवार की मुलाकात होगी और इसमें वह शामिल होंगी।

अजय देवगन की फिल्म की रिलीज डेट और सिक्वल पर क्या है अपडेट

अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की बात करें तो दे दे प्यार दे 2 ट्रेलर रिलीज के दौरान इस बात की कहीं ना कहीं पुष्टि कर दी गई कि अगर फैंस से दे दे प्यार दे को सराहना मिलती है तो तीसरा पार्ट जरूर बनेगा। 14 नवंबर 2025 यानी चिल्ड्रंस डे के मौके पर अंशुल शर्मा के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म रिलीज होने वाली है जिसमें आर माधवन का किरदार भी जबरदस्त है जो रकुल प्रीत के पिता बने हुए नजर आने वाले हैं।

क्या है दे दे प्यार दे 2 ट्रेलर में खास और कहानी

Credit- T-Series

यह आपको हंसते-हंसते लोटपोट कर सकता है जहां 2019 में रिलीज होने वाली दे दे प्यार दे को लोगों से खूब प्यार मिला था। वहीं अब अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह और माधवन के साथ जबरदस्त तबाही मचाने के लिए आ गए हैं। ट्रेलर में दिखाया जाता है कि कैसे रकुल प्रीत सिंह अपने परिवार से बॉयफ्रेंड को मिलवाती है जो उम्र में बड़ा होता है लेकिन परिवार दोनों को अलग करने के लिए एक और लड़के को लेकर आते हैं। दे दे प्यार दे 2 ट्रेलर में कॉमेडी ड्रामा का भरपूर मिश्रण है जिसे आप इंजॉय कर सकते हैं।

Exit mobile version