बुधवार, जुलाई 9, 2025
होममनोरंजनरिकॉर्ड! डेब्यू के 18 साल बाद Hollywood Walk of Fame में मिली...

रिकॉर्ड! डेब्यू के 18 साल बाद Hollywood Walk of Fame में मिली Deepika Padukone को जगह, जानिए कैसे दुनिया में चमकेगी सितारा बनकर मस्तानी

Date:

Related stories

Deepika Padukone: बॉलीवुड के कई सितारे ऐसे हैं जो अपने आप में एक बड़ा नाम है और इसी लिस्ट में दीपिका पादुकोण आती है जो फैंस के दिलों पर अपनी हर अदाओं से वार करती है। फिल्हाल मदरहूड को एंजॉय कर रही यह एक्ट्रेस डेब्यू के बाद से ही ऑडिएंस को लुभाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है। यही वजह है कि ना सिर्फ भारत बल्कि दुनियाभर में उनके चाहने वालों की हुजूम लगी है। इस सब के पीछे Deepika Padukone के रिकॉर्ड्स में एक और माइलस्टोन जुड़ गया है जहां तक पहुंचना अब बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के लिए किसी चैलेंज से कम नहीं है। दरअसल रिपोर्ट की माने तो दीपिका को Hollywood Walk of Fame से नवाजा गया है और वह यह सम्मान पाने वाली First Indian Actress बन चुकी है।

इन ग्लोबल चेहरों के साथ चमकेगी भारत की पहली एक्ट्रेस Deepika Padukone

मोशन पिक्चर कैटेगरी में हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम 2026 सम्मानित किया जाएगा जिसमें दीपिका पादुकोण के साथ और ग्लोबल चेहरे को जगह दी गई है। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि रामी मालेक, डेमी मूर, रैचेल मैकऐडम्स, एमिली ब्लंट, टिमोथी चालमेट, स्टैनली टुच्ची जैसे बड़े चेहरों का नाम इस लिस्ट में शामिल है जो ग्लोबल लेवल पर दमखम दिखा रहे हैं। यहां तक पहुंचना किसी भी स्टार के लिए बहुत बड़ी बात है। Deepika Padukone हर बार कारनामे दिखाने में कामयाब रहती है और एक बार सिर्फ ग्लोबली चमक उठी है।

18 साल के करियर में दीपिका पादुकोण को मिली एक बड़ी कामयाबी Hollywood Walk of Fame

2017 में फिल्म ‘XXX: रिटर्न ऑफ जेंडर केज के जरिए वह हॉलीवुड में भी अपना सिक्का जमा चुकी है जहां उनके साथ विन डीजल नजर आए थे। 2007 में डेब्यू करने वाली Deepika Padukone 18 साल के करियर में एक के बाद एक रिकॉर्ड बना चुकी है। अब 2026 के लिए हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम में नाम दर्ज होना उनके फैंस के बीच दीवानगी बढ़ा देने के लिए काफी है। हॉलीवुड चैंबर ऑफ कॉमर्स के वॉक ऑफ फेम सिलेक्शन पैनल की तरफ से 20 जून को दुनियाभर के दिग्गजों में से 35 लोगों के नामों का चुना गया था। 25 जून को इस लिस्ट को मंजूरी मिली और अब दीपिका पादुकोण दुनिया के सामने एक बार फिर दमखम दिखाएगी।

आखिर क्या है हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम 2026 जहां चमकेगी दीपिका पादुकोण

अगर बात करें Hollywood Walk of Fame की जहां Deepika Padukone धमाल मचाने के लिए तैयार है वह कैलिफोर्निया की फेमस टूरिस्ट अट्रैक्शन पॉइंट है। यहां दुनियाभर से लोगों का जमावड़ा लगता है जो 15 ब्लॉक में फैली है। खास बात यहां अब तक 2700 से ज्यादा स्टार्स लगाए जा चुके हैं जिनपर दुनियाभर की इंडस्ट्री के उन चुनिंदा सितारों को जगह मिली है जो लोगों के बीच अलग छाप छोड़ चुके हैं।अब एक और स्टार दीपिका पादुकोण के नाम का चमकने वाला है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories