Thursday, March 27, 2025
HomeमनोरंजनDeva X Review: Pooja Hegde के हॉटनेस के आगे घायल हुई ऑडियंस!...

Deva X Review: Pooja Hegde के हॉटनेस के आगे घायल हुई ऑडियंस! Shahid Kapoor के एक्शन ने जीता फैंस का दिल, जाने क्या कह रही है पब्लिक!

Date:

Related stories

Deva X Review: शाहिद कपूर और Pooja Hegde की फिल्म देवा को आज बॉक्स ऑफिस परऐसे रिलीज़ कर दिया गया है। 50 करोड़ के बजट में बनी फिल्म देवा एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। फिल्म मे Shahid Kapoor और पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में नज़र आ रहे है। वही फिल्म के रिलीज़ के साथ ही फैन्स ने फिल्म पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरु कर दी है। ऐसे में अगर आप भी फिल्म देवा को देखने की योजना बना रहे है तो ये खबर आपके लिए। देवा एक्स रिव्यू में आज हम आपको बताएँगे कि क्या है जनता की राय।

Deva X Review में फैन्स को पसंद आ रही है फिल्म

देवा एक्स रिव्यू में बात अगर शाहिद कपूर और Pooja Hegde की फिल्म देवा की करें तो फिल्म देवा को 31 जनवरी को रिलीज़ कर दिया गया है। बात अगर फिल्म के एडवांस बुकिंग की करे तो फिल्म ने एडवांस बुकिंक में 0.15 करोड़ रुपए की कमाई की है। वहीं फैन्स को भी फिल्म देवा काफी पसंद आ रही है। Deva X Review में बात अगर फिल्म में पूजा हेगड़े के परफॉर्मेंस की करे तो फिल्म में पूजा हेगड़े के हॉट एंड बोल्ड अंदाज़ को फैन्स खूब पसंद कर रहे है। वही Shahid Kapoor के एक्शन के लोग दिवाने हो रहे है। एक यूजर ने फिल्म देवा की तारीफ करते हुए फिल्म को दोनो के करियर की बेस्ट फिल्म बता दी।

शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े के साथ ये भी आएंगे नज़र

इसके अलावा Deva X Review में बात अगर फिल्म की करे तो शाहिद कपूर और Pooja Hegde की फिल्म देवा को रौशन एंड्रयूज ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में पूजा हेगड़े और शाहिद कपूर के साथ पावेल गुलाटी भी मुख्य किरदार में नज़र आ रहे है। वही बात अगर फिल्म के राइटर्स की करे तो Shahid Kapoor और पूजा हेगड़े की फिल्म को बॉबी संजय ने लिखा है। फिल्म में पूजा हेगड़े अपने ग्लैमर और बोल्डेस का तड़का लगाते नज़र आ रही है।

Sakshi Chaudhary
Sakshi Chaudharyhttps://www.dnpindiahindi.in/
साक्षी चौधरी DNP India में मनोरंजन और लाइफस्टाइल पर लिखती है। उन्होने Noida International University से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पिछले एक साल से कई और संस्थानो मे भी काम किया है।

Latest stories