Pooja Hegde अपनी आने वाली फिल्म देवा के लिए लगातार चर्चे में है। फिल्म Deva में पूजा हेगड़े शाहिद कपूर के साथ मुख्य किरदार निभाती नज़र आएंगी। अपने फिल्म के प्रोमोशन के लिए पूजा और Shahid Kapoor अलग अलग इवेंट में फिल्म देवा को प्रोमोट करती नज़र आ रही है। वही इसी दौरान इवेंट से एक वीडियो सामने आ रही है। वीडियो में एंकर पूजा हेगड़े के इनकम के बारे में बात करते नज़र आ रहे है। पूछे गए सवाल पर पूजा हेगड़े द्वारा दिए गए रिएक्शन से लोगो के बीच कई सवालों ने घर कर लिया है। वही देवा फेम एक्ट्रेस के रिएक्शन अब लोगो के बीच सुर्खियां बटोर रही है।
Pooja Hegde ने पेमेंट के सवाल पर दिया ये जवाब
दरअसल सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर एक वीडियो सामने आई है। वीडियो में पूजा हेगड़े और Shahid Kapoor अपनी फिल्म देवा के प्रोमोशन को करते हुए दिखाई दे रहे है। वही फिल्म Deva के प्रोमोशन के दौरान एंकर द्वारा जब पूजा हेगड़े के इनकम पर सवाल किए गए तो एक्ट्रेस के जवाब ने लोगो को खुश कर दिया। दरअसल इवेंट के दौरान एंकर ने पूछा कि क्या आप सबसे हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस है। जवाब में Pooja Hegde ने बड़ी शालीनता से कहा कि आज पैसे पर बात नही करेंगे। जिसके बाद जोर देने पर पूजा हेगड़े ने कहा कि मै सबसे पसंदीदा एक्ट्रेस हुँ।
Watch This Video
इतने करोड़ मे बनी है फिल्म Deva
जानकारी के लिए बता दे कि पूजा हेगड़े और Shahid Kapoor की फिल्म देवा को कल यानि कि 31 जनवरी को रिलीज़ किया जाएगा। हाल ही में फिल्म देवा के ट्रेलर को रिलीज़ किया गया था। फिल्म देवा के ट्रेलर को फैन्स के तरफ से भरपूर प्यार मिला है। जानकारी के लिए बता दे कि फिल्म देवा में Pooja Hegde और शाहिद कपूर के अलावा पावेल गुलाटी भी नज़र आएँगे। बात अगर फिल्म Deva के बजट की करें तो फिल्म देवा को 50 करोड़ के बजट में बनाया गया है। फिल्म के ट्रेलर पर अच्छे रिएक्शन के बाद मेकर्स को फिल्म से अच्छी उम्मीद है।