Home मनोरंजन Dhadak 2 Trailer के अंत में Tripti Dimri की सिसक सुन कांप...

Dhadak 2 Trailer के अंत में Tripti Dimri की सिसक सुन कांप उठेगी रूह, Siddhant Chaturvedi की एक्टिंग ने किरदार को किया जीवंत

Dhadak 2 Trailer: धड़क 2 का ट्रेलर जारी किया गया है जो निश्चित तौर पर आपके रोंगटे खड़े कर सकते हैं। कहने में कोई दो राय नहीं है कि यह कहानी आपको रुलाएगी। यहां तृप्ति डिमरी के साथ सिध्दांत चतुर्वेदी की जोड़ी दिल जीत लेने के लिए काफी है।

Dhadak 2 Trailer
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Dhadak 2 Trailer

Dhadak 2 Trailer: धड़क 2 ट्रेलर आखिरकार इंतजार खत्म हो गया जिसके लिए हर फैंस नजर गड़ाए बैठे हुए थे। Dhadak 2 Trailer आपको इमोशनल कर देगा और हर एक सीन मे जिस तरह से कहानी को दिखाने की कोशिश की गई है वह प्यार में पड़े हुए आशिक को अपनी सी लगने वाली है। इसे जमाना जुदा करने की शिद्दत से कोशिश कर रहा है। करण जौहर ने धड़क 2 ट्रेलर को शेयर करते हुए लिखा दो दुनिया एक होने के लिए आपस में टकराती है। धड़क 2 का ट्रेलर आ गया है। फिर Tripti Dimri और सिद्धांत चतुर्वेदी अपनी एक्टिंग से साबित कर गए।

Dhadak 2 Trailer देख तृप्ति डिमरी Siddhant Chaturvedi की एक्टिंग पर नहीं होगा यकीन

धड़क 2 ट्रेलर Tripti Dimri की सिसकी पर खत्म होती है और यह आपका दिल तोड़ सकता है। एक धड़क के साथ इस कहानी की शुरुआत तो होती है लेकिन सिसक पर जाकर खत्म हो जाती है। सोशल मीडिया पर तृप्ति डिमरी अपनी एक्टिंग से एक बार फिर परफॉर्मर ऑफ द ईयर कहीं जाने लगी है। दूसरी तरफ सिद्धांत चतुर्वेदी अपने किरदार को जीवंत करते हुए नजर आए। प्यार में पागल एक कपल क्या समाज की बेड़ियों को तोड़कर एक हो पाएंगे या मौत उन्हें जुदा कर देती है। यह देखने के लिए धड़क 2 रिलीज का इंतजार करना पड़ेगा।

कहानी में ट्विस्ट के साथ खास है धड़क 2 ट्रेलर

Dhadak 2 Trailer ट्रेलर देखने के बाद लोग इसे मास्टर पीस बता रहे हैं और फिल्म को लेकर गजब बेचैनी देखी जा रही है। तृप्ति डिमरी की एक्टिंग से लेकर सिध्दांत चतुर्वेदी का रोल में कुछ इस कदर फिट आना वाकई यह कमाल का है। ट्रेलर में हर एक सीन आपकी बेताबी बढ़ा देगा कि आगे की कहानी क्या मोड लेने वाली है। जहां Siddhant Chaturvedi को हर बार समाज में जलील होना पड़ रहा है। कॉलेज से लेकर बाहर तक उनकी मुश्किलें देखी जा रही है लेकिन इस दौरान Tripti Dimri हर मोड़ पर साथ देती है। हालांकि अंत में जंजीरों में जकड़े हुए ट्रेन की पटरी पर लेटे हुए सिध्दांत चतुर्वेदी की कराह सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

धड़क 2 1 अगस्त 2021 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह Shazia Iqbal के निर्देशन में बनी है जिसके प्रोड्यूसर करण जौहर है।

Exit mobile version