Dhanashree Verma: धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल किसी समय में उनकी शादी और लव स्टोरी काफी सुर्खियों में रही थी। हालांकि जब उन्होंने तलाक की घोषणा की तो फैंस को तगड़ा झटका लगा। करीब 4 साल की शादी के बाद उन्होंने एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया लेकिन इस सबके बीच सोशल मीडिया पर Yuzvendra Chahal का एक पॉडकास्ट काफी चर्चा में है। वह राज शमानी के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात करते हुए नजर आए तो दूसरी तरफ उनके तलाक के बयान के बाद Dhanashree Verma का पोस्ट भी सुर्खियों में है जिसमें वह अपनी बेबाक जिंदगी एंजॉय करती दिखी।
दुबई की तस्वीरों के साथ क्या बोली धनश्री वर्मा
दुबई ट्रिप से स्पेशल तस्वीरें सोशल मीडिया पर Dhanashree Verma शेयर करती हुई नजर आई। मंदिर विजिट से लेकर वहां के लजीज डिश का लुत्फ उठाते हुए दिखाई दे रही है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, “दुबई में एक लंबा सफ़र तय करने के बाद वापस… यहां पले-बढ़े होने से मुझे कई अनमोल यादें मिलीं और यह देखना कि शहर कितना विकसित हुआ है, अवास्तविक और दिल को छू लेने वाला था। इस खूबसूरत हिंदू मंदिर के दर्शन करना मेरे लिए एक यादगार अनुभव था। शांत, शक्तिशाली, और यह याद दिलाता है कि यह शहर संस्कृति और समुदाय को अपनाने में कितनी दूर तक पहुंच गया हैं। विकास, जड़ों और फिर से जुड़ाव के लिए आभारी हूं। वही पॉडकास्ट में युजवेंद्र चहल के खुलासे के बाद धनश्री वर्मा का यह पोस्ट सुर्खियों में है।
Dhanashree Verma संग तलाक के बाद Yuzvendra Chahal ने दी सफाई
दरअसल क्रिकेटर ने उन सभी सवालों पर मुंह तोड़ जवाब दिया जो धनश्री वर्मा के साथ तलाक के बाद उठाए जा रहे थे। पॉडकास्ट में युजवेंद्र चहल ने इस बात का खुलासा किया कि मेरे जैसा लॉयल इंसान कभी मिलेगा। उन्होंने कहा कि तलाक के बाद जब मुझे चीटर कहा जा रहा था तो वह मुझे काफी बुरा लगा था। करीब चार पांच महीने तक वह डिप्रेशन में थे और सुसाइड के भी ख्याल आ रहे थे। क्रिकेटर ने कहा कि काफी कोशिश की गई लेकिन चीज संभल नहीं रही थी तब जाकर उन्होंने यह फैसला लिया। अपनी टीशर्ट पर बी योर ओन डैडी को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि “मुझे मैसेज देना था मैंने दे दिया।”
2020 में अचानक Yuzvendra Chahal और Dhanashree Verma की शादी की खबरें आई और उससे ज्यादा शॉकिंग 2025 में उनकी तलाक की खबरें रही जो लोगों को हैरान कर दिया। हालांकि लंबे समय से उनके बीच की अनबन की चर्चाएं जोरों पर रही थी।