Dhanashree Verma: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की तलाक को महीनों बीत चुके हैं लेकिन यह रिश्ता आज भी लोगों के दिलों दिमाग पर बरकरार है क्योंकि आए दिन वे एक दूसरे पर कटाक्ष करने में पीछे नहीं रहते हैं। हालांकि इस सब के बीच विवादों की घेरे में समय रैना आ चुके हैं जो आए दिन कंट्रोवर्सी का हिस्सा रहते हैं। उन्होंने युजवेंद्र चहल के साथ वीडियो कॉल की एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उन्हें शुगर डैडी कह दिया जो कहीं ना कहीं अप्रत्यक्ष रूप से धनश्री वर्मा पर कटाक्ष बताया गया ऐसे में राइज एंड फॉल फेम के पेट डॉग ने जवाब दिया है।
समय रैना ने की क्या धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के बीच घुसने की जुर्रत

दरअसल समय रैना ने युजवेंद्र चहल के साथ वीडियो कॉल के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए लिखा लव यू मेरे शुगर डैडी। यह शेयर कर इसे साथ उन्होंने स्माइली इमोजी शेयर किया। आखिर इस पोस्ट के मायने क्या है यह तो समय रैना ही जाने लेकिन तलाक की अर्जी के दौरान युजवेंद्र का टीशर्ट काफी सुर्खियों में रहा था जिस पर लिखा था, “बी योर आवन शुगर डैडी। जिसे लेकर पॉडकास्ट में धनश्री वर्मा बात करती हुई दिखी और इस नीच हरकत बताती नजर आई।
Dhanashree Verma ने क्या समय रैना को दिया जवाब
हालांकि इस सब के बीच धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपने पेट डॉग की झलक शेयर करते हुए लिखा, ” डोंट वरी गाइज मेरी मम्मा का अच्छा समय ही चल रहा है। बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला।” एक और पोस्ट में पेट डॉग की तस्वीर के साथ लिखा गया, “कुछ भी हो गाइज देख लो आउटफिट मम्मा मुझे अच्छे से सिखाई है।”
हालांकि समय रैना और धनश्री वर्मा भले ही एक दूसरे का नाम ना लिए हो लेकिन लोग इस एक चीज को मान बैठे हैं कि समय ने कहीं ना कहीं चहल को शुगर डैडी कहकर धनश्री वर्मा पर निशाना साधा है। फिल्हाल राइज एंड फॉल में युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ नजर आ रही है।