Dhanashree Verma: राइज एंड फॉल में धनश्री वर्मा युजवेंद्र चहल के साथ अपने टूटे हुए रिश्ते पर बात करने में कभी पीछे नहीं रहती है। इस सब के बीच बीते दिन उन्होंने इंडियन क्रिकेटर को लेकर जो कहा उसने लोगों को हैरान कर दिया। दरअसल धनश्री वर्मा ने कैमरे पर कहा कि शादी के दूसरे महीने में ही युजवेंद्र चहल ने उन्हें धोखा दिया। हालांकि इस सबके बीच राइज एंड फॉल से बाहर हो चुके पवन सिंह सुर्खियों में आ गए हैं क्योंकि वाइल्ड कार्ड एंट्री मनीषा रानी के जरिए उन्होंने एक खास संदेश धनश्री वर्मा को भेजा है और अपनी ख्वाहिश जाहिर की है।
क्या मनीषा रानी ने धनश्री वर्मा से कहीं पवन सिंह की दिल की बात
युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा से मुलाकात के बाद मनीषा रानी उन्हें पवन सिंह का पास पैगाम देती नजर आती है। वह कहती है, पवन सिंह ने तेरे लिए बाहर साड़ी का दुकान खुलवा दिया है। शो में आने से पहले मैंने पवन सिंह से वीडियो कॉल पर बात की थी। उन्होंने कहा कि धनश्री को बोल देना कि उसके लिए ब्रांडेड साड़ी, जो चाहिए सब मिलेगा। ब्लैक वाली बिंदी भी मेरे साथ भेजा है।” मनीषा रानी आगे कहती है कि पवन जी ने कहा कि धनश्री को बोलना कि मेरी तरह से एक बार साड़ी पहनकर बिंदी लगा ले।
युजवेंद्र चहल को लेकर ये क्या बोली धनश्री वर्मा
वहीं बीते दिन युजवेंद्र चहल को लेकर धनश्री वर्मा कुब्रा सैत से बात करती हुई नजर आई थी और इस दौरान उन्होंने कहा था कि शादी के पहले साल में धोखा मिल गया था। दरअसल दूसरे महीने ही एक्स हसबैंड युजवेंद्र चहल ने उन्हें धोखा दिया था और उन्होंने रंगे हाथों पकड़ा था। निश्चित तौर पर इस खुलासे के बाद लोग हैरान रह गए और धनश्री वर्मा ने यह भी कहा कि एलुमनी को लेकर जो भी खबरें फैलाई गई वह सरासर निराधार थी।
Dhanashree Verma के गेम में क्या आएगा बदलाव
गौरतलब है कि वाइल्ड कार्ड के तौर पर मनीषा रानी राइज एंड फॉल में आई और विशेषाधिकार से उन्होंने आरुष को पेंटहाउस में अपग्रेड किया तो धनश्री वर्मा को डाउनग्रेड करते हुए बेसमेंट में पहुंचा दी है। युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ और पवन सिंह की जुगलबंदी को काफी पसंद किया जाता है।