Home मनोरंजन Dharmendra और हेमा मालिनी की प्रेम कहानी सदियों तक रहेगी याद, कैसे...

Dharmendra और हेमा मालिनी की प्रेम कहानी सदियों तक रहेगी याद, कैसे पहले से शादीशुदा होने के बाद भी कभी रिश्ते में नहीं आई कड़वाहट

Dharmendra: बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गए लेकिन हेमा मालिनी के साथ उनकी प्रेम कहानी हमेशा ही लोगों के बीच जिंदा रहेगी। समाज की परवाह किए बिना एक शादीशुदा एक्टर ने अपने प्यार को मुकम्मल किया था और उनका रिश्ता किस तरह से चला। आइए जानते हैं।

Dharmendra
Photo Credit- Google Dharmendra

Dharmendra: बॉलीवुड की मशहूर हस्ती जिनका नाम हमेशा इतिहास में दर्ज रहेगा और उनकी अमर कहानी लोग कभी नहीं भूल पाएंगे। इस लिस्ट में निश्चित तौर पर धर्मेंद्र टॉप हीरो रहेंगे जिनकी ही-मैन की छवि सदियों तक लोग याद रखी जाएगी। एक्टर ने अपने निधन से चाहने वालों को झकझोर दिया है लेकिन उनकी छवि को भूल पाना शायद ही संभव हो। अपनी विनम्रता, जमीन से जुड़े व्यक्ति को लेकर चर्चा में रहने वाले धर्मेंद्र की प्रेम कहानी भी काफी अलग रही है। शादीशुदा होने के बावजूद भी उन्होंने हेमा मालिनी से ना सिर्फ शादी की बल्कि दोनों पत्नियों के साथ जिम्मेदारियां निभाने में कभी पीछे नहीं रहे।

Dharmendra का प्यार सदियों तक रखा जाएगा याद

यही वजह है कि हेमा मालिनी के साथ उनका रिश्ता हमेशा चर्चा में रहा है। धर्मेंद्र की प्रेम कहानी काफी अलग थी जहां पहले ही वह प्रकाश कौर के साथ शादीशुदा थे लेकिन इस सबके बीच उन्हें हेमा मालिनी से प्यार हुआ। प्यार कुछ इस कदर चढ़ा कि वह उन्हें अपनी दुल्हनिया भी बना लिए। उन्होंने दुनिया की परवाह नहीं की और खुद को प्यार में मुकम्मल किया लेकिन इस तक के बीच हेमा मालिनी का इंटरव्यू हमेशा ही चर्चा में रहा है। जहां वह इस बात का जिक्र करती हुई नजर आती रही कि उनकी शादी भले ही हो गई थी लेकिन हेमा मालिनी ने कभी भी धर्मेंद्र को उनकी फैमिली से दूर नहीं किया।

हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के साथ रिश्ते की गहराई का किया था जिक्र

धर्मेंद के निधन के बीच रेडिट पर उनके लिए एक पोस्ट वायरल हो रहा है जहां लिखा गया, “धर्मेंद्र से शादी पर हेमा मालिनी ने कहा कि उनकी पहली पत्नी बच्चों को कभी भी अपनी जिंदगी में मेरी दखलंदाजी महसूस नहीं हुई। धर्मेंद्र के बिना हेमा मालिनी का कोई भी इंटरव्यू पूरा नहीं होता। हेमा मालिनी के मुताबिक जैसे ही मैं धर्म जी को देखा मुझे पता चल गया कि वही मेरे लिए सही आदमी हैं। मैं अपनी जिंदगी उनके साथ बिताना चाहती थी। मैं अभी पक्का करना चाहती थी कि शादी से किसी को दुख ना हो। उनकी पहली पत्नी और बच्चों को कभी भी अपनी जिंदगी में मेरी दखलअंदाजी महसूस नहीं हुई।मैंने उनसे शादी की लेकिन मैंने कभी उन्हें उनके पहले परिवार से दूर नहीं किया।”

89 साल की उम्र में धर्मेंद्र को इस दुनिया से अलविदा कहना उनके फैंस को गवारा नहीं लग रहा है निश्चित तौर पर यह अपूरणीय क्षति है।

Exit mobile version