Home मनोरंजन Dhurandhar 2: जिस Fa9la ने अक्षय खन्ना को बनाया सेंसेशन वहीं सिंगर...

Dhurandhar 2: जिस Fa9la ने अक्षय खन्ना को बनाया सेंसेशन वहीं सिंगर फिर करेंगे धमाका, सरप्राइज जान उछल पड़ेंगे रणवीर सिंह के फैंस

Dhurandhar 2: धुरंधर 2 को लेकर लोगों में एक गजब क्रेज है लेकिन इस सब के बीच वायरल सॉन्ग के सिंगर फ्लिपराची ने बड़ा खुलासा किया है। बताया कि क्या हो सकता है रणवीर सिंह के फैंस के लिए फिल्म में सरप्राइज आइए जानते हैं

Dhurandhar 2
Photo Credit- Google Dhurandhar 2

Dhurandhar 2: जहां एक तरफ धुरंधर फिल्म अपनी कमाई को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई है तो दूसरी तरफ धुरंधर 2 को लेकर भी लगातार एक के बाद एक डिटेल्स सामने आ रही है। यह सच है कि रणवीर सिंह की लीड किरदार के बावजूद अक्षय खन्ना की खूब चर्चा हो रही है। उन्हें सुर्खियों में लाने में जिस एक चीज में अहम भूमिका निभाई वह है उनके एंट्री का वायरल Fa9la सॉन्ग। क्या इस वायरल मोमेंट को धुरंधर 2 के लिए पापुलैरिटी का पैतरा बनाया जा सकता है और इसके लिए मेकर्स की प्लानिंग को लेकर खुलासा हुआ है। फ्लिपराची सिंगर ने इस बारे में बात की है।

Dhurandhar 2 में भी क्या होने वाला है वायरल मोमेंट

बहरीन के सिंगर-प्रोड्यूसर फ्लिपराची का गाना Fa9la जिसने धुरंधर में कमाल किया। अक्षय खन्ना के एंट्री डांस ने देश में कुछ इस कदर कमाल किया कि यह हिट हो गई। इस पर करोड़ों रील्स सोशल मीडिया पर चर्चा में है। इस सबके बीच इंडिया टुडे से बात करते हुए सिंगर फ्लिपराची ने बताया कि क्या उनका कोई और गाना धुरंधर 2 का हिस्सा होगा। ऐसे में सिंगर ने कहा कि “कुछ तो हो सकता है। मैं इसे एक सरप्राइज़ रखने वाला था, लेकिन मुझे लगता है कि कुछ तो है। मैं आपको इसके बारे में सब कुछ नहीं बताना चाहूंगा, लेकिन हां, कुछ तो हो सकता है।”

फ्लिपराची की जिंदगी धुरंधर के बाद

फ्लिपराची अपने गाने Fa9la को ऑडियंस से मिले रिस्पॉन्स को लेकर अपनी दीवानगी जाएगी और बताया कि यह उनके लिए सच में क्रेजी है क्योंकि उनके डीएम हर दिन भर हुए रहते हैं। वह इस पल के खूब मजे ले रहे हैं। लोग गाने चेक करते हैं और इसके साथ वाइब कर रहे हैं यह वाकई क्रेजी टाइम है।

कब रिलीज हो सकती है धुरंधर 2

बता दें कि कंधार प्लेन हाईजैक, 2001 पार्लियामेंट अटैक और 26/11 मुंबई अटैक जैसी टेरर घटनाओं के बैकग्राउंड में बनी फिल्म भारत में बहुत जल्द 800 करोड़ की कमाई के करीब पहुंचने वाली है। वहीं 19 मार्च को हिंदी, तेलुगू, तमिल कन्नड़ और मलयालम भाषा में धुरंधर 2 रिलीज होने वाली है जिसकी घोषणा मेकर्स कर चुके हैं। यह आदित्य धर के निर्देशन में बनने वाली है जिसमें संजय दत्त रणवीर सिंह अक्षय खन्ना आर माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे स्टार्स नज़र आ सकते हैं।

Exit mobile version