Dhurandhar Box Office Collection Day 24: बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का जादू रिलीज के 24 दिन बाद भी बोल रहा है। ‘धुरंधर’ के सामने जेम्स कैमरुन की हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ और कार्तिक आर्यन की ‘तू मेरा मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ जैसी बॉलीवुड फिल्में भी नहीं टिक सकी हैं। ‘धुरंधर’ वैसे तो बॉलीवुड की सबसे हिट मूवी ‘एनिमल’, ‘छावा’ , ‘सैयारा’ को पछाड़ के 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। लेकिन ये अभी तक आमिर खान ही नहीं बॉलीवुड की सबसे हिट मूवी ‘दंगल’ को छू भी नहीं सकी है। साल 2016 में आयी इस रियल स्टोरी पर आधारित मूवी ने 2000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था।
Dhurandhar Box Office Collection Day 24 कितना हुआ?
धुरंधर का बजट 280 करोड़ है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने भारत में टोटल कमाई 690.25 करोड़ रुपए की हैं। वहीं, रिलीज के 24वें दिन यानी रविवार को 22.25 करोड़ का कलेक्शन किया है।

धुरंधर का वर्ल्ड वाइड टोटल कलेक्शन 1069.05 हो चुका है। जिस रफ्तार ये मूवी कमाई कर रही है। उसे देखकर लग रहा है कि, ये नए साल पर 1500 करोड़ तक जा सकती है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के ये आंकड़े Sacnilk ने जारी किए हैं।
आमिर खान की ‘दंगल’ को नहीं पछाड़ सकी रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’
आपको बता दें, धुरंधर एक भारतीय जासूस की कहानी है, ये पाकिस्तान में जाकर जासूसी करता है। मूवी में पाकिस्तान के गैंगेस्टर रहमान डकैत का किरदार निभाने वाले अक्षय खन्ना की जमकर तारीफ हो रही है। आदित्यधर की इस मूवी में संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन जैसे बड़े कलाकार भी हैं। मूवी में लीड रोल में रणवीर सिंह हैं। आपको बता दें, धुरंधर का 1 हजार 69 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। लेकिन 2000 करोड़ कमाने वाली आमिर खान की ‘दंगल’ को अभी तक नहीं पछाड़ सकी है। आपको बता दें, ‘धुरंधर 2’ को 19 मार्च 2026 को रिलीज किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है, ये फिल्म दोनों पार्ट से एक ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर सकती है।