Happy Patel Vs Rahu Ketu Box Office Collection Day 2: जहां एक तरफ धुरंधर की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है तो वहीं रणवीर सिंह की फिल्म के सामने आमिर खान के प्रोडक्शन में बनने वाली वीर दास की हैप्पी पटेल रिलीज हुई। दूसरी तरफ पुलकित सम्राट की राहु केतु जिसमें वरुण शर्मा भी नजर आ रहे हैं लेकिन हैप्पी पटेल वर्सेज राहु केतु बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 की बात करें तो आखिर कौन सी फिल्म किस पर भारी पड़ती हुई नजर आई है। किसकी कमाई शनिवार को ज्यादा रही। पहली शनिवार को किस फिल्म ने लोगों का दिल जीता है। आइए जानते हैं हैप्पी पटेल वर्सेज राहु केतु बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 का हाल क्या है।
Happy Patel Vs Rahu Ketu Box Office Collection Day 2 में देखें वीर दास और आमिर खान का डबल धमाका
हैप्पी पटेल वर्सेज राहु केतु बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 की तो आमिर खान के प्रोडक्शन में बनने वाली वीर दास की हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस ने दूसरे दिन यानी शनिवार को 1.50 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसके साथ ही भारत में इसका कलेक्शन 2.75 करोड़ रुपए हो चुकी है। फिल्म की खूब चर्चा हो रही है और लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं जिसमें वीर दास ने एक्टिंग के साथ-साथ निर्देशन की भूमिका निभाई है। मोना सिंह, इमरान खान और खुद आमिर खान कैमियो में नजर आए हैं।
हैप्पी पटेल के सामने राहु केतु ने बॉक्स ऑफिस पर किया कमाल
वहीं हैप्पी पटेल वर्सेज राहु केतु बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 की बात करें तो राहु केतु की भी खूब चर्चा हो रही है जिसमें वरुण शर्मा पुलकित सम्राट, शालिनी पांडे पीयूष मिश्रा और चंकी पांडे जैसे स्टार्स नज़र आ रहे हैं। विपुल विग के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म के दूसरे दिन की कमाई की बात करें तो इसने 1.6 करोड़ रुपए छापे हैं। इसके साथ ही भारत में 2.73 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। निश्चित तौर पर यहां हैप्पी पटेल के सामने राहु केतु ने शनिवार को अपना दबदबा दिखाया लेकिन दोनों फिल्मों की तकरार में क्या दिलचस्प मोड़ आता है इस पर नज़रें रहेंगी।
