Home मनोरंजन Happy Patel Review: ’गंदे जोक्स की भरमार’ वीर दास को बताया ओरी...

Happy Patel Review: ’गंदे जोक्स की भरमार’ वीर दास को बताया ओरी का एनआरआई कजिन, फिल्म देख यूजर ने क्या दी चेतावनी

Happy Patel Review: वीर दास के निर्देशन और आमिर खान के प्रोडक्शन में बनने वाली हैप्पी पटेल को देखने के बाद आखिर यूजर क्या कह रहे हैं। आइए जानते हैं इसे किस तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है और अगर आप भी फिल्म देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आइए जानते हैं।

Happy Patel Review
Photo Credit- Google Happy Patel Review

Happy Patel Review: वीर दास के निर्देशन और आमिर खान के प्रोडक्शन में बनने वाली हैप्पी पटेल आज रिलीज हो चुकी है और ऐसे में यूजर इसे लेकर @filmygautam x पर प्रतिक्रिया देते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस सब के बीच एक वीडियो में फिल्म देखने वाले दर्शक ने हैप्पी पटेल रिव्यू में पूरी पोल पट्टी खोल दी है जो अब चर्चा में है। आइए जानते हैं आखिर इस फिल्म को देखने के बाद यूज़र ने वीडियो में क्या कहा जो आपके दिमाग को हिला सकता है। वहीं इस फिल्म को देखकर दर्शक ने वीर दास को ओरी का एनआरआई कजिन बता दिया है। आइए जानते हैं मजेदार हैप्पी पटेल रिव्यू।

क्यों Happy Patel Review है वीर दास फैंस के लिए मजेदार

जहां तक बात करें वीर दास की हैप्पी पटेल रिव्यू की तो इसे देखने के बाद यूज़र ने बताया है कि यह ऐसी फिल्म है जिसका कॉन्सेप्ट भले ही मजेदार ना हो यह या फिर भी आपको हंसने के लिए मजबूर करेगी। इसके साथ ही वीर दास को देखकर यूज़र ने कहा कि आपको ऐसा लगेगा कि वह ओरी के एनआरआई कजिन है। इसके अलावा फिल्म में शाहरुख खान को जिस तरह से दिखाया गया है वह भी काफी मजेदार है। हैप्पी पटेल रिव्यू में आमिर खान से लेकर इमरान खान तक की कैमियो की तारीफ की गई है।

कहां आपको वीर दास की हैप्पी पटेल को देखने से बचने की जरूरत

इस सब के बीच सभी स्टार कास्ट की एक्टिंग की तारीफ करते हुए यूज़र ने यह भी कहा है कि यह आपको हंसते-हंसते लोटपोट कर सकता है। इसके फैमिली के साथ देखने से जहां तक हो सके बचने की राय दी गई है। हैप्पी पटेल रिव्यू में उन्होंने कहा है कि इस फिल्म में गंदे गंदे जोक्स की भरमार है जो आपको अनकंफरटेबल कर सकता है। ऐसे में फैमिली के साथ ना देखें आप दोस्तों के साथ इसे इंजॉय कर सकते हैं।

अगर आप भी लंबे समय तक किसी कॉमेडी फिल्म का इंतजार कर रहे थे तो निश्चित तौर पर वीर दास इस बार कमाल किए हैं। आप इसे देख सकते हैं हालांकि लोगों की अपनी अपनी राय है। जहां तक बात करें हैप्पी पटेल की तो इसमें मोना सिंह, मिथिला पालकर और इमरान खान जैसे स्टार्स नज़र आ रहे हैं।

Exit mobile version