Home मनोरंजन Aamir Khan से हुई वीर दास की पिटाई! क्यों इमरान खान को...

Aamir Khan से हुई वीर दास की पिटाई! क्यों इमरान खान को ‘हैप्पी पटेल’ में देख लोगों ने कहा ‘मार्केटिंग जीनियस’

Aamir Khan: वीर दास के साथ सिनेमाघर में आग लगाने के लिए एक बार फिर से आमिर खान आ रहे हैं और इस बार उनके साथ उनका भांजा इमरान खान भी देने वाला है। सोशल मीडिया पर हैप्पी सिंह जासूस की घोषणा हुई तो लोग क्रेजी हो गए हैं।

Photo Credit- Google Aamir Khan

Aamir Khan: आमिर खान ने वीर दास के साथ अपनी अगली फिल्म ‘हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस’ का अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया जिसमें हुआ वीर दास की जमकर पिटाई करते हुए नजर आते हैं। लोगों का ध्यान तो आमिर खान के भांजे इमरान खान पर अटक जाती है जो 10 साल बाद सिनेमाघरों में वापसी करने के लिए तैयार हैं। आइए जानते है क्यों लोगों को मिला बड़ा सरप्राइज और कैसे झलक मात्र ने लोगों की बेचैनी बढ़ा दी है।

Aamir Khan के साथ हैप्पी पटेल के लिए वीर दास बने निर्देशक

वीडियो की शुरुआत में आमिर खान कहते हैं एक फिल्म क्या फ्लॉप बना दी लोग पीछे पड़ गए। हैप्पी पटेल की घोषणा करते हुए बताया गया कि यह वीर दास के डायरेक्शन में बनने वाली है। हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस टेस्ट स्क्रीनिंग के दौरान वीर दास और आमिर खान एक साथ बैठे हुए नजर आते हैं जहां आमिर कहते हैं क्या बनाया तूने जिस पर वीर दास कहते हैं फिल्म। इस पर मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहते हैं, “तूने बोला था कि फिल्म में स्पाइ है किधर है एक्शन।”

10 साल बाद आमिर खान की भांजे इमरान खान की वापसी तो वीर दास की हुई पिटाई

वहीं आमिर खान वीर दास से कहते हैं कि तुम्हें स्टैंड अप कॉमेडी ही करनी चाहिए। इसके बाद वीर दास हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस की झलक दिखाई देती है जिससे पहले आमिर वीर को पटक कर मारते हुए नजर आते हैं। आमिर खान के भांजे भी हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस में 10 साल के बाद वापसी कर रहे हैं। अनाउंसमेंट वीडियो काफी मजेदार है जिसमें वीर दास के अलावा मोना सिंह भी दिखाई देंगी।

क्रेजी हुए आमिर खान के चाहने वाले

आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनने वाली वीर दास की फिल्म 16 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली है। वही अनाउंसमेंट वीडियो को देखकर यूजर्स क्रेजी नजर आ रहे हैं जहां कुछ लोग इमरान खान के 10 साल के बाद वापसी का इंतजार करने लगे। अनाउंसमेंट वीडियो को देखकर यूजर्स आमिर खान को मार्केटिंग जीनियस बताने लगे। यह सच है कि आमिर खान हर बार नई कहानी को लोगों तक लाने के लिए जाने जाते हैं।

Exit mobile version