Home मनोरंजन Rajinikanth और कमल हासन की 5 दशक की दोस्ती का जश्न सिनेमाघरों...

Rajinikanth और कमल हासन की 5 दशक की दोस्ती का जश्न सिनेमाघरों में, थलाइवर 173 के लिए हाथ मिलाकर फैंस को दिया सरप्राइज

Rajinikanth: थलाइवर 173 के लिए रजनीकांत ने कमल हासन के साथ हाथ मिलाया है और इस बात की जानकारी दी है कि इसके निर्देशक कौन हैं और यह कब रिलीज होने वाली है। आइए जानते हैं पूरी अपडेट।

Rajinikanth
Photo Credit- Screen Grab From x Rajinikanth

Rajinikanth: रजनीकांत और कमल हासन साउथ इंडस्ट्री के वो 2 दिग्गज है और दोनों लगभग पांच दशक से एक दूसरे के साथ हैं। दोनों की दोस्ती इंडस्ट्री में नई नहीं है और यही वजह है कि उन्हें साथ में देखना किसी सपने से कम नहीं होता है। इस सबके बीच रजनीकांत अपनी 173वीं फिल्म थलाइवर 173 के लिए हाथ मिला चुके हैं जो कमल हासन के राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल बैनर तले बनने वाली है। रिलीज डेट से लेकर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर तक की जानकारी दे दी गई है और यह निश्चित तौर पर लोगों के लिए किसी जश्न से कम नहीं है। आइए जानते हैं थलाइवर 173 को लेकर खास अपडेट क्या है।

सुपरस्टार रजनीकांत के साथ कमल हासन ने दिया सरप्राइज

कमल हासन ने कुछ तस्वीरें x पर शेयर कर दोनों की मुलाकात की झलक दिखाई है। इस खास सरप्राइज से रूबरू करवाते हुए दिखे और उन्होंने लिखा, “आइये हवा की तरह बहें, नदी की तरह बरसें, आइये आनंद मनाएं और जिएं! राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल द्वारा निर्मित, सुंदर.सी द्वारा निर्देशित, हमारे प्रिय मित्र सुपरस्टार रजनीकांत अभिनीत थलाइवर 173 पोंगल 2027।” इसके साथ ही इस बात की जानकारी दे दी गई है कि यह पोंगल के मौके पर 2027 में रिलीज होने वाली है और इसके लिए फैंस को लगभग 2 साल का इंतजार करना पड़ेगा।

रजनीकांत और कमल हासन का साथ है फैंस के लिए जश्न

यह सच है कि रजनीकांत की फिल्म को लेकर एक जबरदस्त क्रेज देखा जाता है। ऐसे में अगर वह कमल हासन के साथ आते हैं तो निश्चित तौर पर सोने पर सुहागा होने वाला है। 2 सुपरस्टार जो लगभग पांच दशक से साउथ इंडस्ट्री में राज कर रहे हैं उनका इस तरह साथ में आना वाकई लोगों के लिए तोहफे से कम नहीं है। यही वजह है कि थलाइवर 173के लिए लोग अपनी बेकरारी जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं। साउथ सुपरस्टार्स को लेकर क्रेज वाकई उनके बीच की बॉन्डिंग खूबसूरती को दिखाने के लिए काफी है।

निश्चित तौर पर लोगों को इस फिल्म का इंतजार रहने वाला है।

Exit mobile version