शुक्रवार, जनवरी 2, 2026
होममनोरंजनDhurandhar को प्रोपेगेंडा बताने वालों पर फिल्ममेकर सुधीर मिश्रा ने जाहिर की...

Dhurandhar को प्रोपेगेंडा बताने वालों पर फिल्ममेकर सुधीर मिश्रा ने जाहिर की बेबाकी, जानिए आदित्य धर को सपोर्ट मिला या विरोध

Date:

Related stories

Dhurandhar: रणवीर सिंह की धुरंधर जहां एक तरफ बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका मचा रही है तो वहीं दूसरी तरफ इसे लेकर बवाल भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां ध्रुव राठी और कई हेटर्स द्वारा इस प्रोपेगेंडा फिल्म बताया जा रहा है और सच्चाई छुपाने का आरोप लगाया जा रहा है। वहीं इस सब के बीच फिल्ममेकर सुधीर मिश्रा ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कुछ ऐसा कहा जो सुर्खियों में है। क्या सुधीर मिश्रा से धुरंधर को सपोर्ट मिला है या इसे एक बार फिर से विरोध का सामना करना पड़ा। दरअसल एक यूजर ने इस बारे में सवाल किया डायरेक्टर ने इसका जवाब दिया।

Dhurandhar को लेकर सुधीर मिश्रा ने क्या कहा

दरअसल एक्स पर सुधीर मिश्रा से एक सोशल मीडिया यूजर ने पूछा कि क्या इंडियन सिनेमा में कोई फिल्ममेकर उन्नाव रेप केस पर फिल्म बनाएगा। डायरेक्टर ने लिखा, “हम में से किसी एक में हिम्मत है। एक फिल्म है। आप इसे जल्द ही देखेंगे। प्लीज हम सभी को बॉलीवुड नाम के एक ब्रांड के तहत देखना बंद करें। हम इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से हैं और हम सभी अलग हैं। वैसे, धुरंधर एक अच्छी बनी फिल्म है। आदित्य धर बहुत काबिल हैं। एक्टिंग शानदार है। फिल्म बनाने में सबसे मुश्किल काम एक डायरेक्टर की काबिलियत होती है कि वह हमें ऑडियंस को जगह की खुशबू महसूस कराए और आदित्य धर अपने शानदार सिनेमैटोग्राफर और प्रोडक्शन डिजाइनर की मदद से ठीक वैसा ही कर पाए हैं। कास्टिंग, जिसमें छोटे-मोटे हिस्से भी शामिल हैं, एकदम सही है।”

क्या धुरंधर को प्रोपेगेंडा मानते हैं सुधीर मिश्रा

वहीं एक और यूजर ने धुरंधर को प्रोपेगेंडा बताया और इसका बुरा इरादा पॉप नेशनलिज़्म और सांप्रदायिक सोच से पैसे कमाना कहा है। इस पर डायरेक्टर ने जवाब दिया कि एक ज़बरदस्त फ़िल्म बनाओ, जिसमें एक बेहतरीन सिनेमा एक्सपीरियंस की सभी खूबियां हों जो इसका मुकाबला करे।

गौरतलब है कि लगातार 28 दिन से धुरंधर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा रही है और हर दिन कमाई से रिकॉर्ड दर्ज कर रही है जिसमें रणबीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर माधवन, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल जैसे सितारे नजर आए हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories