Dhurandhar: बीते दिन ध्रुव राठी ने धुरंधर फिल्म को प्रोपेगेंडा बताकर सोशल मीडिया पर एक नए बवाल को जन्म दिया। रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना जैसे सितारे की भले प्रतिक्रिया ना आई हो लेकिन एक को स्टार ने इस पर कुछ ऐसा कहा जो ध्रुव राठी पर निशाना साधने के लिए काफी है। झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए आदित्य धर की फिल्म पर ध्रुव ने एक वीडियो को पोस्ट किया जिसने एक नए बवाल को जन्म दिया। ऐसे में स्क्रीन के साथ इंटरव्यू में नवीन कौशिक जो धुरंधर में डोंगा के किरदार में नजर आए उन्होंने इस पर कमेंट किया है। जानिए डिटेल्स क्या है।
ध्रुव राठी को लेकर Dhurandhar के इस एक्टर ने जाहिर की बेबाकी
स्क्रीन को दिए गए इंटरव्यू में नवीन कौशिक ने सिंपल शब्दों में ध्रुव राठी कंट्रोवर्सी पर चुप्पी तोड़ी और उन्होंने कहा कि वह अपनी राय स्वतंत्रता के साथ रखने वाले इंसान हैं। मैं फिल्म से जुड़ा हूं इसलिए जाहिर है मैं उनसे सहमत नहीं हूं उन्हें हमारी वजह से कुछ व्यूज मिले हैं तो उन्हें बधाई हो।
धुरंधर के बचाव में फैंस ही नहीं यह एक्ट्रेस भी हुई ध्रुव राठी के खिलाफ
वहीं इससे पहले टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य ने भी ध्रुव राठी पर निशाना साधा था और कहा था “मैं तुम्हारे घटिया वीडियो और ट्वीट्स से बचने और उन्हें इग्नोर करने की बहुत कोशिश करती हूं वैसे भी। धुरंधर के बारे में सोचना बंद कर दो।” गौरतलब है कि ध्रुव ने एक वीडियो को शनिवार को पोस्ट किया था जिसमें आदित्य धर की 600 करोड़ के करीब कमाई करने वाली धुरंधर को प्रोपेगेंडा फिल्म बताते हुए इस पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया था। वीडियो में उन्होंने धुरंधर पर एक के बाद एक वार किया था। हालांकि मेकर्स की तरफ से इस पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई लेकिन धुरंधर फैंस इसे लेकर भड़के हुए नजर आ रहे हैं।
बता दे कि आदित्य धर की धुरंधर फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है जिसमें अक्षय खन्ना, रणवीर सिंह के अलावा संजय दत्त, आर माधवन और अर्जुन रामपाल नजर आ रहे हैं। दूसरा पार्ट मार्च 2026 में जारी किया जाएगा।






