Dhurandhar Trailer: 3 दिन का इंतजार और फिर धुरंधर बनकर ट्रेलर से तबाही मचाने के लिए रणवीर सिंह आ रहे हैं। वहीं एक बार फिर आर माधवन की झलक शेयर कर उन्होंने लोगों को खास तोहफा दिया है जो निश्चित तौर पर धुरंधर फिल्म के लिए एक्साइटमेंट बढ़ा सकता है। एक ऐसी तस्वीर जो निश्चित तौर पर रणवीर सिंह की फिल्म के लिए बेताबी बढ़ा सकती है क्योंकि वह हर बार से हटके किरदार में नजर आने वाले हैं। इसकी झलक इस तस्वीर से साफ पता चल रही है। आइए जानते हैं आखिर धुरंधर पोस्ट में ऐसा क्या है जिसने लोगों का ध्यान खींचा।
Dhurandhar Trailer से पहले आर माधवन ने मचाई खलबली
रणवीर सिंह ने आर माधवन की तस्वीर धुरंधर से शेयर करते हुए आदित्य धर की फिल्म को लेकर लेटेस्ट अपडेट लोगों के साथ शेयर करते हुए नजर आए। जहां हर बार से हटके हेयर स्टाइल आंखों में चश्मा लगाए हुए अपने इंटेंस लुक से आर माधवन लोगों के बीच चर्चा में आ गए। इसकी झलक दिखाते हुए रणवीर सिंह ने लिखा, “कर्म का सारथी बस तीन दिन बाकी।” धुरंधर ट्रेलर 12 नवंबर को 12:12 बजे रिलीज होगा।
रणवीर सिंह ने अर्जुन रामपाल के फैंस को दिया था तोहफा
गौरतलब है कि इससे पहले बीते दिन अर्जुन रामपाल की झलक शेयर कर रणवीर सिंह ने लिखा था कि “मौत का फरिश्ता काउंटडाउन शुरू 4 दिन बाकी।” ऐसे में धुरंधर ट्रेलर से पहले रणवीर सिंह ने फैंस को एक और तोहफा दिया है लेकिन अभी भी अक्षय खन्ना, संजय दत्त के लुक से पर्दा उठना बाकी है। फिल्म में सारा अर्जुन भी मुख्य किरदार में नजर आने वाली है जो 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है। आदित्य धर की फिल्म से धुरंधर बनाकर रणवीर सिंह क्या कमाल दिखाते हैं यह देखना दिलचस्प होने वाला है क्योंकि पिछले लंबे समय से फिल्म पर लगातार बज है और ऐसे में एक बार फिर से वह चर्चा में आ गए हैं।






