बुधवार, जुलाई 16, 2025
होममनोरंजनइस खास दिन पर Pushpa 2 की तरह क्या Dhurandhar दिखा पाएगी...

इस खास दिन पर Pushpa 2 की तरह क्या Dhurandhar दिखा पाएगी ललकार! फर्स्ट लुक शेयर कर Ranveer Singh ने दे दी Prabhas की The Raja Saab को खुली चुनौती

Date:

Related stories

Ranveer Singh: जिस घड़ी का फैंस को इंतजार था वह सामने आ गया। दरअसल धुरंधर फिल्म से रणवीर सिंह के जन्मदिन पर फैंस को जबरदस्त सरप्राइज मिला और उनका फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया। यह निश्चित तौर पर एक धमाकेदार कहानी की शुरुआत साबित हो सकती है। इस पोस्ट ने कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी और इसका इंतजार लोग पहले से कर रहे थे। एक कृप्टिक पोस्ट के जरिए Ranveer Singh ने इशारों इशारों में लोगों को यह जानकारी दे दी थी लेकिन Dhurandhar रिलीज तारीख ने लोगों का ध्यान खींचा है क्योंकि इसी खास दिन पर पुष्पा 2 रिलीज हुई थी तो दूसरी तरफ प्रभास की The Raja Saab इस दिन रिलीज होने वाली है।

रणवीर सिंह सहित बाकी स्टार्स का Dhurandhar First Look में दिखा खौफ का आतंक

Ranveer Singh ने धुरंधर फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए डायलॉग में यह कहते दिखते हैं, “बहुत साल पहले किसी ने मुझसे कहा था पड़ोस में रहते हैं गोदी भर का जोर लगा लो बिगाड़ लो जो बिगाड़ सकते हो। बिगाड़ने का वक्त आ गया है। इस फर्स्ट लुक वीडियो के अंत में रणवीर सिंह कहते हैं घायल हूं इसलिए घातक हूं। आदित्य घर के निर्देशन में बनने वाली Dhurandhar First Look वाकई काफी रोमांचक है जो फैंस की खलबली मजा सकती है। एक से बढ़कर एक खतरनाक अंदाज में रणवीर नजर आ रहे हैं और इससे हटके संजय दत्त, अक्षय खन्ना और आर माधवन और अर्जुन रामपाल को भी इस तरह के किरदार में आपने शायद नहीं देखा होगा।

अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 के नक्शे कदम चली Ranveer Singh की धुरंधर क्या Prabhas की द राजा साब के लिए बनेगी मुसीबत

सारा अर्जुन के साथ रणवीर सिंह के रोमांटिक सीन को भी दिखाया गया है जो लोगों की बेचैनी बढ़ा सकती है। इसके साथ ही 5 दिसंबर 2025 की रिलीज तारीख इसे और भी खास बनाती है क्योंकि 1 साल पहले इसी दिन पर Allu Arjun की पुष्पा 2 सिनेमाघरों में तबाही मचाने के लिए आई थी। इसी खास दिन पर प्रभास की द राजा साब भी रिलीज होने वाली है। ऐसे में The Raja Saab के साथ Dhurandhar की तकरार में कौन किस पर भारी पड़ता है यह देखना दिलचस्प होने वाला है। इसे शेयर करते हुए Ranveer Singhने कहा, “एक नरक उठेगा अज्ञात पुरुषों की सच्ची कहानी को उजागर करें। धुरंधर 5 दिसंबर 2025 को।”

फैंस के बीच अपने जन्मदिन पर रणवीर सिंह Dhurandhar को लेकर चर्चा में आ गए हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories