Dileep Case: 17 फरवरी 2017 की रात एक हाई प्रोफाइल अभिनेत्री का न सिर्फ अपहरण किया गया बल्कि एक कार में कथित तौर पर कुछ दरिंदों द्वारा गैंगरेप कर मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया। आरोप के घेरे में आए मलयालम के स्टार दिलीप जो पिछले 8 साल से इस मामले में अपनी बेगुनाही का सबूत देते रहे। 8 साल तक कोर्ट में दिलीप केस पर चले इस फैसले के बाद उन्हें आज बरी कर दिया गया है। एर्नाकुलम की प्रधान सत्र न्यायाधीश हनी एम. वर्गीस ने फैसला सुनाया है और इसे साजिश बताया। लेकिन क्या आपको पता है कि दिलीप केस से पहले भी कई इल्जाम लग चुके हैं और लड़कियों के पीछे भागने का जिक्र रेडिट यूज़र ने क्यों किया।
Dileep Case से हटकर जानिए क्या है रेडिट यूजर की राय
दरअसल रेडिट यूज़र ने लिखा, “दिलीप हमेशा जवान देखने की एक्टिंग के पीछे क्यों भागते रहते हैं जबकि वह 57 साल के हैं उनके जवानी दिनों में उनकी सभी हीरोइन्स 18 साल से कम की थ। काव्या, नव्या अब वह 57 साल के हैं और उनकी हीरोइन 25 साल की है। उनकी बेटी की उम्र के बराबर, मैं भी मानता हूं कि दिलीप ने सिर्फ एक फिल्म में पिता का रोल किया उनके चेहरे से उनकी उम्र साफ दिखती है। इस उम्र में उन्हें लड़कियों के पीछे भागते हुए देखना बेहद अजीब लगता है देखो अब उनके पिता का रोल कौन कर रहा है।”
क्या है दिलीप केस जो 8 साल से रहा विवादों में
पल्सर सुनी (एनएस सुनील) के गैंग जिसमें मार्टिन एंटनी, बी मणिकंदन, वीपी विजेश, एच सलीम, प्रदीप, चार्ली थॉमस, दिलीप (आठवां आरोपी), सनिल कुमार और शरत जी नायर सहित 10 लोगों पर आरोप लगाए गए। कहा गया कि दिलीप इस हाई प्रोफाइल एक्ट्रेस के रेप मामले में सूत्रधार थे और उन्होंने साजिश रची थी लेकिन 8 साल तक कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद उन्हें कोर्ट द्वारा बरी किया गया है। साउथ इंडस्ट्री में लगभग 8 साल तक यह मामला काफी विवादों में रहा क्योंकि इस तरह किसी बड़ी सेलिब्रिटी के साथ की गई बर्बरता ने लोगों को झकझोर दिया था।
