Wednesday, December 11, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेश'दिल '5 Taara' जैसा हो गया' Diljit Dosanjh का लवर बना Lucknow,...

‘दिल ‘5 Taara’ जैसा हो गया’ Diljit Dosanjh का लवर बना Lucknow, पंजाबी सिंगर की तारीफ में UP police ने किया मजेदार पोस्ट

Date:

Related stories

Diljit Dosanjh: अपने कंसर्ट दिल लुमिनाटी के तहत दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) 22 नवंबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में परफॉर्मेंस देने पहुंचे। वे वहां के फैंस को दीवाना बनाते हुए नजर आए। ऐसे में वहां न सिर्फ फैंस के बीच पंजाबी सिंगर का खुमार देखा गया बल्कि शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिलजीत भी फूले नहीं समा रहे हैं। यही वजह है कि वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर तारीफ करने के लिए मजबूर हो गए। वहां की सुरक्षा और यूपी पुलिस की कर्मठता की तारीफ करते हुए पंजाबी सिंगर ने पोस्ट किया तो यूपी पुलिस (UP Police) ने भी मजेदार जवाब दिया जो चर्चा में है।

लखनऊ कंसर्ट के बाद क्यों UP Police के फैन हुए Diljit Dosanjh

दरअसल दिलजीत दोसांझ ने यूपी पुलिस की सुरक्षा को लेकर एक पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा, “बहुत-बहुत शुक्रिया सबसे अच्छा अरेंजमेंट यूपी में मिला मैं फैन हो गया बहुत सम्मानीय मेजबान।” बता दें कि दिलजीत दोसांझ के दिल लुमिनाटी 2024 कार्यक्रम के लिए इकाना स्टेडियम में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था। ऐसे में पुलिस की तैनाती की गई थी ताकि किसी भी तरह से अप्रिय घटना ना हो सके। ऐसे में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए थे। यही वजह है कि सुरक्षा के इस पुख्ता इंतजाम को देखने के बाद दिलजीत दोसांझ भी फैन हो गए।

Diljit Dosanjh के लिए UP Police ने कहीं ये बात

हालांकि पंजाबी सिंगर के मुंह से यूपी पुलिस अपनी तारीफ सुनने के बाद हाजिर जवाबी देने में पीछे नहीं रहे। उन्होंने x पर एक मजेदार पोस्ट किया और लिखा, “Do You Know’, दिलजीत दोसांझ जी, आपकी तारीफ सुनकर यूपी पुलिस का दिल ‘5 Taara’ जैसा हो गया? लखनऊ में आपका शो ‘Born to Shine’ पल था और अब पूरा शहर आपका ‘lover’ बन गया है। हमेशा ऐसे ही आते रहिए, ‘Proper Patola’ vibes के साथ।”

Diljit Dosanjh की तारीफ सुनकर UP Police के लिए लोगों ने कहीं ये बात

सोशल मीडिया पर फिलहाल यूपी पुलिस का यह पोस्ट काफी चर्चा में है जो वाकई खूबसूरत है और यूपी पुलिस के मस्तमौला मिजाज को दिखाने के लिए काफी है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस पोस्ट की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि गर्व है उत्तर प्रदेश पुलिस के उन अधिकारियों पर जिनकी वजह से यह तारीफें मिल रही है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories