Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ 26 अक्टूबर को दिल्ली से दिल लुमिनाटी टूर की शुरुआत की थी और ऐसे में 31 दिसंबर को लुधियाना में इस कंसर्ट का ग्रांड फिनाले हुआ। इस कंसर्ट की वजह से पिछले लंबे समय से Diljit Dosanjh लगातार चर्चा में बने हुए थे। वहीं इस सब के बीच बीते दिन लुधियाना कंसर्ट उनके लिए भारी भर गया है। दरअसल लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक शराब को लेकर कंसर्ट में गाने को लेकर बवाल मच गया है। ऐसे में Diljit Dosanjh को लेकर एक्शन लेने की तैयारी की जा रही है। हालांकि इस सब को लेकर फिलहाल दिलजीत दोसांझ की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है लेकिन कहा जा रहा है कि लुधियाना कंसर्ट की वजह से उन पर एक्शन लिया जा सकता है।
Diljit Dosanjh को लेकर क्या है शिकायत
दिलजीत दोसांझ के फैंस को तगड़ा झटका लग सकता है क्योंकि 31 दिसंबर को लुधियाना कंसर्ट को लेकर कहा जा रहा है कि चंडीगढ़ के एक सहायक प्रोफेसर पंडित राव धरेनवाल की तरफ से Diljit Dosanjh के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। इसमें उन्होंने कहा है कि दिलजीत दोसांझ के कुछ गाने शराब के सेवन को बढ़ावा देता है। इसके बाद पंजाब सरकार के महिला और बाल विभाग के उपनिदेशक ने लुधियाना के जिला आयुक्त को एक औपचारिक नोटिस भी जारी किया है।
Diljit Dosanjh को लेकर क्या कहा गया
इस नोटिस में कहा गया है कि दिलजीत दोसांझ को पहले ही शराब से संबंधित गाने पटियाला पेग’, ‘5 तारा थेके’ और ‘केस बट परफॉर्मेंस देने के लिए मना किया गया था लेकिन Diljit Dosanjh ने थोड़े बदलाव करके इवेंट में इसे परफॉर्म किया। अब ऐसे में क्या वाकई लीगल एक्शन लिया जाएग हालांकि यह सच है कि दिलजीत दोसांझ जिस दिल में नाती कंसर्ट को लेकर लगातार चर्चा में रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उन्हें विवादों का भी सामना करना पड़ा।
लुधियाना कंसर्ट को लेकर Diljit Dosanjh ने कहीं ये बात
वहीं लुधियाना कंसर्ट की बात करें तो दिलजीत दोसांझ को लेकर एक अलग खुमार लुधियाना में देखने को मिला। सोशल मीडिया पर खुद Diljit Dosanjh ने कई झलक किया शेयर कर चर्चा में आ गए। एक वीडियो को शेयर कर उन्होंने लिखा, “वाइब चेक कर हैप्पी न्यू ईयर दोस्तों यह मेरा शहर है लुधियाना दिल लुमिनाटी टूर का ग्रांड फिनाले इससे बड़ा नहीं हो सकता।” इस वीडियो में Diljit Dosanjh को लेकर लोगों की बेताबी देख शायद आपकी आंख चौंधिया जाए। इस वीडियो को 1.1 मिलियन लाइक्स मिले हैं तो 11.9 मिलियन व्यूज आए हैं।
लुधियाना में दिलजीत दोसांज का धमाकेदार स्वागत किया गया और फैंस के बीच एक गजब क्रेज देखने को मिला। यह किसी कंसर्ट नहीं बल्कि किसी त्योहार से कम नहीं नजर आ रहा था।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं