Home मनोरंजन शॉकिंग! क्या Diljit Dosanjh की आखिरी बॉलीवुड फिल्म होगी Border 2, Hania...

शॉकिंग! क्या Diljit Dosanjh की आखिरी बॉलीवुड फिल्म होगी Border 2, Hania Aamir संग Sardaar Ji 3 की वजह से FWICE ने दी बड़ी सजा

Diljit Dosanjh: सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 में भले ही दिलजीत दोसांझ नजर आने वाले हैं लेकिन FWICE ने इसके पीछे की वजह बताते हुए जो जानकारी दी है वह निश्चित तौर पर पंजाबी एक्टर के फैंस को शॉक्ड कर सकता है। आइए जानते हैं डिटेल्स।

Diljit Dosanjh
Photo Credit- Google Diljit Dosanjh

Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ बॉर्डर 2 से निकाले नहीं गए और अब उन्हें सनी देओल की फिल्म में लोग देख सकते हैं लेकिन इस सब के बीच FWICE को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि Border 2 में Diljit Dosanjh की री एंट्री हो गई हो लेकिन आगे किसी भी फिल्म मेकर को उनके साथ करने का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। दरअसल FWICE ने प्रोड्यूसर भूषण कुमार को बॉर्डर 2 में दिलजीत दोसांझ के साथ काम करने की इजाजत भले ही दे दी हो लेकिन एक बड़ी शर्त रखी है। इसके तहत टी सीरिज दिलजीत के साथ कोई भी फिल्म नहीं बनाएगी। आइए जानते हैं डिटेल्स क्या है जो दिलजीत के फैंस को शॉक्ड कर सकता है।

आखिर क्यों FWICE ने दिलजीत दोसांझ की Border 2 को लेकर बरती नरमी

FWICE कमिटी के एडवाइजर अशोक पंडित ने कहा है कि बॉर्डर 2 के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने कहा कि फिल्म की 80- 85 फीसदी शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। प्रोड्यूसर का कहना है कि Border 2 की शूटिंग के लिए Diljit Dosanjh के सिर्फ गाने बचें हैं। ऐसे में अगर अब दिलजीत दोसांझ को रिप्लेस किया जाएगा तो इससे निर्माता को काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है। वहीं FWICE ने काफी सोच विचार के बाद यह माना कि सिर्फ दिलजीत की वजह से पूरी टीम को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता था इसलिए उन्हें यह फैसला लेना पड़ा। यह भारतीय सेना पर आधारित फ़िल्म थी इसलिए FWICE ने नर्मी बरती है।

Diljit Dosanjh के साथ काम करने के चक्कर में मेकर्स की आ सकती है आफत

अशोक पंडित ने यह भी कहा है कि इस बारे में टी-सीरीज लिखित तौर पर एडवाइजरी भी सौंपने वाली है जिसमें वह इस बात का जिक्र करेगी कि उनके प्रोडक्शन के तहत अब दिलजीत दोसांझ को कहीं भी कास्ट नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही भारतीय फिल्म मेकर्स को चेतावनी दी गई है कि जो भी Diljit Dosanjh के साथ आगे फिल्म बनाएंगे उन्हें FWICE की तरफ से कोई भी मदद नहीं दी जाएगी। उन्हें जो भी नुकसान होगा इसकी जिम्मेदारी उनकी खुद की होगी।

गौरतलब है कि सनी देओल की फिल्म बॉर्डर को बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप फिल्मों में से एक माना जाता है जिसका सीक्वल Border 2 आ रहा है। इसमें वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। वहीं दिलजीत हाल में सरदार जी 3 में हानिया आमिर के साथ दिखे वो भी ऐसे समय में जब पाकिस्तान स्टार्स को भारत में बैन किया गया है।

Exit mobile version