Dipika Kakar: किसी समय में टीवी की मशहूर एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार थी दीपिका कक्कड़ लेकिन पिछले लंबे समय से वह एक्टिंग से दूर है। एक्टिंग से दूर वह अपनी शादी शुदा जिंदगी को एंजॉय कर रही है लेकिन उन्हें आखिरी बार सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में देखा गया जहां फैंस से उन्हें काफी प्यार मिला था। अचानक उनका शो छोड़ कर जाना फैन को पसंद नहीं आया और अब इस वीडियो को देखने के बाद रमजान के मौके पर क्यों Dipika Kakar के फैंस भड़के हुए नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है।
आखिर क्या है दीपिका कक्कड़ को लेकर पूरी खबर
दरअसल Celebrity MasterChef को छोड़ने के दौरान Dipika Kakar ने यह कहा था कि उनके कंधे में चोट लगी है और उनके हाथ में दर्द की वजह वह सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में आगे नहीं बढ़ पाएगी इसलिए वह इस शो को छोड़ने में ही भलाई समझी। अपने फैंस का दिल तोड़ दिया। शो छोड़ने की खबर से फैंस का दिल टूट गया। वहीं इस सब के बीच रमजान के मौके पर दीपिका कक्कड़ अपने पति शोएब इब्राहिम के साथ एक वीडियो शेयर कर फैंस गई और इसे देखने के बाद यूजर्स का पारा गर्म हो गया है।
Dipika Kakar को ट्रोल करने वाले यूजर्स क्या कह रहे

दरअसल रमजान के मौके पर शेयर किए गए यूट्यूब व्लॉग में दीपिका कक्कड़ अपने पति के साथ नजर आ रही है। इस दौरान वह कुकिंग करती दिखी। Dipika Kakar को इस तरह देख फैंस का पारा गरम हो गया और वे उन पर सवाल उठाने लगे। यूजर्स उन्हें जमकर फटकार लगाते हुए दिखे हैं और लोगों का कहना है कि क्या एलिमिनेशन के डर से दीपिका कक्कड़ ने शो को छोड़ा था। एक यूजर यह भी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि क्या आपकी चोट ठीक हो गई। एक ने कहा इसने झूठ बोलकर शो को छोड़ा क्योंकि इसे पता था कि या नहीं जीत पाएगी।
गौरतलब है कि Celebrity MasterChef को लोग काफी पसंद कर रहे हैं जिसमें तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली जैसे सितारे भी नजर आ रहे हैं।