Disha Patani: दिलों को धड़कने वाली हसीनाओं की बात करें तो निश्चित तौर पर इसमें दिशा पटानी भी टॉप में शुमार है। उनके हर एक नए लुक का लोग इंतजार करते हैं जहां वह बिकिनी से लेकर शॉर्ट ड्रेस तक में बवाल मचाती है। अपने देसी अंदाज से दिशा पाटनी टॉक ऑफ द टाउन बनकर रहना खूब जानती है। ऐसे में लेटेस्ट लुक देख निश्चित तौर पर लोगों का बुरा हाल होने वाला है जहां ऑरेंज ड्रेस में खूबसूरती और ग्लैमर से लोगों के बीच वह बवाल मचा रही है। Disha Patani का यह लुक निश्चित तौर पर आप भी अप्रैल-मई की शादी में कॉपी कर सकती हैं।
दिशा पटानी के इस स्टाइलिश साड़ी लुक का नहीं है जवाब
ऑरेंज रेडी टू वियर साड़ी में Disha Patani अपनी टोंड फिगर को फ्लॉन्ट कर रही है जिसे देखने के बाद फैंस का दिल बाग बाग हो उठा है। सिंपल ऑरेंज साड़ी के साथ उन्होंने हेवी डीप नेकलाइन फुल स्लीव ब्लाउज को कैरी करती हुई देखी है। जिस तरह से वह इस साड़ी को स्टाइल कर रही है यह उनके फैशन में एक अलग टच देने के लिए काफी है। अगर आप भी किसी फंक्शन में इस तरह से स्टाइल करती है तो देखने वाले आपकी तारीफ करते हुए नहीं थकेंगे। सब का ध्यान सिर्फ आपकी स्टाइल पर होने वाला है।
साड़ी लुक के साथ Disha Patani का मेकअप भी है दिलकश
फिलहाल दिशा पटानी अपने इस लुक से लोगों के बीच खलबली मचा रही है। कहने में दो राय नहीं है कि बिकनी गर्ल के रूप में चर्चा में रहने वालीं एक्ट्रेस अपने इस इंडो वेस्टर्न देसी स्टाइल से लाइमलाइट बनाने में कामयाब रही है। रेडी टू वियर साड़ी के साथ दिशा लाइट मैसी कर्ल हेयरस्टाइल, लाइट आई मेकअप के साथ नेचुरल मिनिमल मेकअप से चार चांद लगाती हुई दिखी। मामी इवेंट से एक्ट्रेस का लुक फिलहाल फैंस के बीच काफी सुर्खियों में है और लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।