Disha Patani: दिशा पटानी वह नाम जो फैंस के दिलों जुबान पर कुछ इस कदर है कि उनकी एक झलक देखने मात्र से लोग दीवाने हो जाते हैं। वही इस सबके बीच एक्ट्रेस ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। जहां बीते दिन Disha Patani ने रेड रिवीलिंग ड्रेस में अपनी ग्लैमरस फोटोस शेयर कर फैंस के बीच सुर्खियों में आ गई थी। इस बार वह सिर्फ शर्ट पहनकर पोज देती दिखी तो लोगों के बीच हलचल मच गई। दिलचस्प बात यह है कि Aniruddhacharya कंट्रोवर्सी के बीच Khushboo Patani ने इन तस्वीरों पर रिएक्ट किया है जो वाकई काफी खूबसूरत है।
सिर्फ शर्ट में इठलाती दिखी Disha Patani
दिशा पटानी के इस पोस्ट की बात करें तो वह लाइट येलो शर्ट में पोज देती हुई नजर आ रही है। इस दौरान उन्होंने ऊपर के बटन भी खोल रखे हैं और कर्व्स को फ्लॉन्ट करती हुई दिख रही है। कॉन्फिडेंस के साथ अपने लुक को वह स्टाइल कर रही है। यह उनके फैंस को दीवाना बना देने के लिए काफी है। Disha Patani के चेहरे की मुस्कान, ग्लौसी लिप्स, शाइनी मेकअप के साथ हैवी मस्कारा दिशा लुक में चार चांद लगा रहा है जिसे देख निश्चित तौर पर फैंस बेहाल नजर आ रहे हैं। इस सब के बीच खुशबू पटानी का रिएक्शन चर्चा में है।
Khushboo Patani ने दिशा पटानी को लेकर दिखाई दिवानगी

Disha Patani की इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं लेकिन खुशबू पटानी ने इस पर क्यूट लिखा है। इस कमेंट को देखने के बाद यूजर्स इस पर जमकर प्रतिक्रिया देने लगे हैं। बीते समय खुशबू काफी चर्चा में रही है जब लड़की की पवित्रता वाले बयान पर वह खुलेआम अनिरुद्धाचार्य पर सवाल उठाते हुए दिखी थी। दिशा पटानी की लेटेस्ट तस्वीरें के साथ-साथ Khushboo Patani का रिएक्शन भी चर्चा में है। इस बात में कोई शक नहीं है कि दोनों ही बहनें सोशल मीडिया पर अक्सर एक दूसरे के लिए प्यार लुटाने में पीछे नहीं रहती है।