Disha Salian: सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रह चुकी दिशा सालियान की मौत के बाद कई सवाल उठाए गए और इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम रहा आदित्य ठाकरे का जिन पर एक के बाद एक इल्जाम लगाए गए। हालांकि इस सब के बीच अब बड़ी खबर सामने आ रही है कि Aaditya Thackeray को Disha Salian मामले में क्लीन चीट मिल गया है लेकिन इसे भाजपा नेता राम कदम बर्दाश्त नहीं कर सके और उन्होंने 5 साल बाद ऐसे सवाल खड़े किए हैं जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। इतना ही नहीं उनका कहना है कि महाराष्ट्र में तात्कालिक ठाकरे सरकार ने कई सबूत नष्ट किए। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स।
आदित्य ठाकरे को मिला क्लीन चीट और Disha Salian के पिता ने उठाए सवाल
जून 2020 में दिशा सालियान की मौत 12 वीं मंजिल से गिरकर बताई जा रही है। बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर करते हुए उनके पिता ने इस मामले में मुंबई पुलिस की SIT और सीबीआई से जांच करने की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ Aaditya Thackeray की तरफ से वकील ने मुंबई हाई कोर्ट में कहा गया है कि यह मौत सुसाइड की वजह से हुई है और आदित्य ठाकरे इस मामले में निर्दोष हैं। मुंबई पुलिस ने मुंबई हाई कोर्ट को बताया है कि दिशा सालिया ने आत्महत्या की थी और उसकी मौत में कोई साजिश नहीं पाई गई है।
दिशा सालियान मौत के मामले में क्या कहा जा रहा
वहीं दूसरी तरफ मुंबई पुलिस के द्वारा दिए गए इस बयान को Disha Salian के पिता सतीश सालियान मानने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कोर्ट के सामने कहा है कि उनकी बेटी का गैंग रेप हुआ है और उनकी हत्या की गई है। हालांकि पिछले महीने हाई कोर्ट में दायर हलफनामे में यह कहा गया था कि दिशा सालियान ने अपनी मर्जी से फ्लैट की खिड़की से छलांग लगाई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके शरीर पर कोई भी संकेत नहीं मिले हैं जो रेप दर्शाता हो वह डिप्रेशन में थी।
Aaditya Thackeray को मिली राहत तो दिशा सालियान मामले में जप हुई मुखर
आदित्य ठाकरे को ही Disha Salian मौत के मामले में दोषी माना जा रहा था लेकिन अब जब उन्हें क्लीन चिट मिल गया। ऐसे में विधायक Ram Kadam ने जो कहा वह आपको हैरान कर सकता है। उन्होंने कहा दिशा सालियान मामले में तत्कालिक ठाकरे सरकार को हाथ जोड़कर माफी मांगनी चाहिए क्योंकि सबूत को नष्ट कर दिए गए हैं। दिशा के पिता से माफी मांगनी चाहिए। दुनिया जानती है कि दिशा मामले में कौन आरोपी को बचाने की कोशिश कर रहा था उद्धव ठाकरे जैसे मुख्यमंत्री थे। दिशा के पिता झूठ नहीं हो सकते। सबूत नष्ट करने का काम हुआ था उस समय। उन्होंने कहा कि साधु हत्या, सुशांत सिंह राजपूत सब सबूत नष्ट किए गए।
वहीं अब यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि आदित्य ठाकरे को क्लीन चिट मिलने के बाद दिशा सालियान केस क्या मोड़ लेती है।