Tamannaah Bhatia : बॉलीवुड के सबसे बेस्ट कपल में Vijay Varma और Tamannaah Bhatia की गिनती होती है। दोनों खुलकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से इस कपल के अलगाव की खबरें सामने आ रही हैं। मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर इन दोनों के ब्रेकअप की चर्चाएं हैं। फिलहाल अभी तक तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ब्रेकअप पर खामोश हैं। इस बीच Holi Celebration के बीच ये कपल अलग-अलग मगर एक ही जगह पहुंचा। दरअसल , बॉलीवुड एक्ट्रेस Raveena Tandon की होली पार्टी में ये कपल पहुंचा। इसके बाद सवाल उठने लगे कभी एक साथ नजर आने वाला ये कपल मजबूरी के चलते अलग-अलग दिखा या फिर वाकई में पार्टी अटेंड करना जरुरी था।
Raveena Tandon के घर कुछ इस अंदाज में पहुंची Tamannaah Bhatia
तमन्ना भाटिया को होली के दिन Raveena Tandon के घर के बाहर Holi Celebration में शिरकत करते हुए स्पॉट किया गया।
तमन्ना भाटिया ने व्हाइट क्रोप टॉप के साथ सफेद शर्ट पहनी हुई थी। इस दौरान वह कार्गो पैंट में बहुत ही अट्रेक्टिव लग रही थीं। आंखों में चश्मा लगाकर मीडिया को पोज देती तमन्ना को देख यूजर्स खिल उठे। कुछ लोगों के मन में सवाल उठा कि, वह अकेले क्यों पहुंची? कहीं सच में दोनों का ब्रेकअप तो नहीं हो गया है। तो वहीं, एक यूजर मिल्की ब्यूटी की तारीफ करते हुए लिखता है कि, ‘Breakup होते ही ग्लो आ गया’। तमन्ना भाटिया के इस वीडियो को instantbollywood ने अपने Instagram Account पर अपलोड किया है।
तमन्ना भाटिया के बाद Vijay Varma को रवीना टंडन के घर देख कंफ्यूज हुए फैंस
इस होली पर खास बात ये रही कि, रवीना टंडन की होली पार्टी में थोड़ी देर बाद Vijay Varma भी पहुंच गए।
इस दौरान वह काफी खुश दिखे और वहां पर मौजूद लोगों को रंग लगाते दिखे। विजय वर्मा को अकेला देखकर लोगों के मन में सवाल उठने लगे कि, ये अपनी गर्लफ्रेंड तमन्ना के साथ क्यों नहीं पहुंचे? फिलहाल इन दोनों के अलग-अलग देख यूजर्स कंफ्यूज हैं। एक यूजर लिखता है कि, “तमन्ना भी वहीं थी लेकिन साथ में फोटो नहीं ली।” दूसरा लिखता है कि, “ये दोनों रवीना के घर पहुंचे हैं, कहीं मेल तो नहीं हो गया”। विजय वर्मा के इस वीडियो को instantbollywood
ने अपलोड किया है।