Home मनोरंजन Divya Khosla Kumar के बर्थडे पर हाई वोल्टेज बवाल, इस प्रोड्यूसर के...

Divya Khosla Kumar के बर्थडे पर हाई वोल्टेज बवाल, इस प्रोड्यूसर के साथ फोन से हुई बातचीत सुन चौंक गए लोग

Divya Khosla Kumar: दिव्या खोसला कुमार को लेकर बीते दिन एक खबर सामने आए जहां कहा गया की मुकेश भट्ट के द्वारा ने कहा कि आलिया के नाम पर सिर्फ दिव्या पब्लिसिटी स्टंट कर रही हैं । वहीं बर्थडे के मौके पर हुए इस घमासान के बाद प्रोड्यूसर के साथ बातचीत को सोशल मीडिया पर सरेआम शेयर करती दिखी एक्ट्रेस।

Divya Khosla Kumar
Photo Credit- Google Divya Khosla Kumar

Divya Khosla Kumar: दिव्या खोसला कुमार जो पिछले लंबे समय से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक अभिनेत्री निर्माता और निर्देशक के तौर पर अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है। यारियां फिल्म के निर्देशन से लेकर सावी जैसी फिल्मों में एक्टिंग से वह इंडस्ट्री में अपनी छाप छोड़ चुकी है लेकिन इस सब के भी बीते दिन उन्हें लेकर बवाल शुरू हो गया था। दरअसल दिव्या खोसला कुमार ने आलिया भट्ट की जिगरा को सावी का कॉपी बताया था जिसके बाद मुकेश भट्ट द्वारा दिए गए बयान का दावा किया गया। ऐसे में सीधे कॉल कर दिव्या खोसला कुमार ने उनसे इस बारे में पूछ लिया। आइए जानते हैं क्यों बर्थडे के मौके पर एक्ट्रेस बवाल में आ गई।

क्या है मुकेश भट्ट और दिव्या खोसला कुमार का विवाद

दरअसल कुछ रिपोर्ट में यह दावा किया गया कि मुकेश भट्ट ने दिव्या के इस बयान को पब्लिसिटी स्टंट बताया था और कहा था कि आलिया को कॉपी करने की जरूरत नहीं है। ऐसे में दिव्या अपने बारे में यह बर्दाश्त नहीं कर सकी और उन्होंने मुकेश भट्ट को कॉल कर दिया। दरअसल सावी और जिगरा दोनों को ही मुकेश भट्ट ने ही प्रोड्यूस किया था। ऐसे में प्रोड्यूसर ने साफ तौर पर ऐसा कुछ बयान देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मीडिया द्वारा सिर्फ यह बनी बनाई बातें हैं दोनों के इस कॉल रिकॉर्डिंग को सुनकर यूजर्स को तगड़ा झटका लगा।

दिव्या खोसला कुमार ने क्या कहा इंडस्ट्री के माफिया को लेकर

कॉल रिकॉर्डिंग को शेयर करते हुए दिव्या खोसला कुमार ने लिखा, “मैं इस खुलासे से बहुत हैरान हूं हाल ही में मुझे जो पता चला है कि यह सच लोगों के सामने लाना जरूरी है खासकर उन सभी कलाकारों और फैंस के लिए जिन्होंने हमारी फिल्म इंडस्ट्री में लॉबिंग, गेट कीपिंग का सामना किया है। बदकिस्मती से मेरे पास मिस्टर मुकेश भट्ट और मेरी बीच हुई फोन पर बातचीत को सबके सामने लाने के अलावा कोई चारा नहीं बचा ताकि लोग खुद सुन सके। कैसे कुछ ग्रुप करियर खराब करने और असली टैलेंट को बाहर करने की कोशिश करते हैं। यह बर्ताव मंजूर नहीं है इसे नॉर्मल नहीं किया जा सकता अब समय आ गया कि इंडस्ट्री के माफिया को सामने लाया जाए।

Divya Khosla Kumar ने मुकेश भट्ट से दागे सवाल

दरअसल इस कॉल रिकॉर्डिंग में दिव्या खोसला कुमार ने कहा कि ‘सावी’ और ‘जिगरा’ के विवाद पर आपने मेरे खिलाफ बात क्यों की। क्या आपने ऐसा कहा कि मैंने ऐसी छिछोरी हरकत की है। यह सब आलिया भट्ट के नाम पर पब्लिसिटी स्टंट मैंने किया। मेरा जन्मदिन है और मुझे यह सब देखना पड़ रहा है।” जिस पर मुकेश भट्ट ने कहा कि तुम्हें लगता है कि मैं ऐसी हरकत करूंगा यह सब सिर्फ मनगढ़ंत कहानी है। ऐसे में जाहिर तौर पर दोनों के बीच विवाद का कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला जिस पर बातें बनाई जा रही थी।

Exit mobile version