बुधवार, अक्टूबर 1, 2025
होममनोरंजनDrishyam 3: आखिर कब होगी अजय देवगन की फ्रेंचाइजी की शूटिंग शुरू,...

Drishyam 3: आखिर कब होगी अजय देवगन की फ्रेंचाइजी की शूटिंग शुरू, जानिए दशहरा पर फैंस को सरप्राइज देने के लिए मेकर्स की क्या है प्लानिंग

Date:

Related stories

Drishyam 3: विजय साळगावकर बनकर बड़े पर्दे पर तबाही मचाने के लिए अजय देवगन आ रहे हैं और इस बात की घोषणा मेकर्स की तरफ से होने का लोग इंतजार करने लगे हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है जिसने लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। गांधी जयंती और दशहरा के मौके पर फैंस को सरप्राइज देने के लिए आखिर किस तरह की प्लानिंग की है। पिंकविला के एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है लेकिन फिलहाल इसकी कोई भी पुष्टि नहीं की गई है लेकिन अलग-अलग रिपोर्ट में खबरें आ रही है। दृश्यम 3 अनाउंसमेंट टीजर को लेकर जानिए डिटेल्स।

आखिर अजय देवगन की दृश्यम 3 अनाउंसमेंट टीजर कब होगा जारी

कहा जा रहा है कि 1 मिनट 17 सेकंड के दृश्यम 3 अनाउंसमेंट टीजर को 2 अक्टूबर को जारी किया जा सकता है। गांधी जयंती के मौके पर मेकर्स इसे रिलीज करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अगर अनाउंसमेंट टीजर दशहरे यानी गांधी जयंती के मौके पर रिलीज होती है तो यह निश्चित तौर पर फैंस के लिए काफी एक्साइटिंग होने वाला है। इस सरप्राइज का तो लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 2022 में रिलीज होने वाली दूसरी किस्त के बाद की कहानी से कब पर्दा उठता देखना दिलचस्प है।

कौन से सितारे आएंगे अजय देवगन की फिल्म में नजर

जहां तक बात करें अजय देवगन की दृश्यम 3 की तो कहा जा रहा है कि एक बार फिर अभिषेक पाठक की फिल्म में अजय देवगन के साथ-साथ तब्बू, श्रिया शरन इशिता दत्ता, रजत कपूर जैसे सितारे नजर आने वाले हैं तो अक्षय खन्ना कैमियो रोल में दिखाई दे सकते हैं। दृश्यम की पहली कड़ी 2015 में आई थी।

आखिर कब रिलीज हो सकती है अजय देवगन की दृश्यम 3

वहीं इससे पहले यह जानकारी सामने आई थी कि अभिषेक पाठक के निर्देशन में बनने वाली दृश्यम 3 2 अक्टूबर 2026 पर रिलीज होगी तो ऐसे में अनाउंसमेंट टीजर और शूटिंग शुरू होने के 1 साल बाद यह सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। हालांकि ऑफिशियल जानकारी का लोगों को इंतजार रहने वाला है। उसके साथ ही यह भी कहा गया है कि दशहरे पर अजय देवगन इसकी शूटिंग शुरू करने वाले हैं और इसके लिए स्क्रिप्ट ब्लॉक है। अजय देवगन ने तारीख की पक्की कर ली है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories