Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 3: फेस्टिवल सीजन में ऑडियंस को बॉलीवुड ने ऐसी लव डोज दी है, जिसका नशा लोगों के दिमाग से उतर ही नहीं रहा है। हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की छोटे बजट में बनी फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ युवाओं पर अपना जादू चला दिया है। ‘सनम तेरी कसम’ जैसी शानदार लव स्टोरी देने वाले हर्षवर्धन राणे एक बार फिर से अपनी एक्टिंग से छा गए हैं। ‘एक दीवाने की दीवानियत’ एक झकझोर देने वाली लव स्टोरी है। जिसने इमरान हाशमी और विद्या बालन की फिल्म ‘हमारी अधूरी कहानी’ को पीछे छोड़ दिया है। हर्षवर्धन की इस मूवी ने रिलीज के तीसरे दिन ये रिकॉर्ड बनाया है।
Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 3 कितना हुआ?
हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की दिल छू लेने वाली लव स्टोरी ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन सिर्फ 6 करोड़ रुपए की कमाई की है। ऑपनिंग डे पर ये बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7.75 करोड़ रुपए था।

वहीं, तीसरे दिन इसकी कमाई में गिरावट जरुर दर्ज की गई है। लेकिन ये अपने बजट निकालने के बेहद करीब पहुंच गई है। ‘एक दीवाने की दीवानियत’ एक लो बजट फिल्म है, जिसे 25 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। अभी तक ये फिल्म टोटल कमाई 22.75 करोड़ रुपए कमा चुकी है। फिल्म का प्रमोशन नहीं किया गया था और ना ही इसे इतनी ज्यादा स्क्रीन मिली हैं। लेकिन उसके बाद भी ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का जलवा बरकरार है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के ये आंकड़े Sacnilk ने जारी किए हैं।
हर्षवर्धन राणे की ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने इमरान हाशमी की ‘हमारी अधूरी कहानी’ को छोड़ा पीछे
‘हमारी अधूरी कहानी’ साल 2015 में आयी थी। इसका बजट लगभग 35 करोड़ रुपए था। लेकिन इसने 58 करोड़ की कमाई की थी। इमरान हाशमी और विद्या बालन की इस फिल्म ने ज्यादा कलेक्शन तो नहीं किया लेकिन इसकी स्टोरी ने ऑडियंस का दिल छू लिया था। अब इस लव स्टोरी का रिकॉर्ड हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने तोड़ दिया है। ‘हमारी अधूरी कहानी’ ने रिलीज के तीसरे दिन लगभग 12.50 करोड़ रुपए कमाए थे। लेकिन पहले वीकेंड पर ये सिर्फ 16.49 करोड़ रुपए ही कमा सकी थी। इस कलेक्शन से ज्यादा तीन दिन की टोटल कमाई ‘एक दीवाने की दीवानियत’ है। ऐसे में हर्षवर्धन राणे ने बॉलीवुड सुपर स्टार इमरान हाशमी को पीछे छोड़ दिया है।