Home मनोरंजन Aryan Khan: ‘मैं वक्त के बाद एक्टर…’ क्या शाहरुख खान की स्टारडम...

Aryan Khan: ‘मैं वक्त के बाद एक्टर…’ क्या शाहरुख खान की स्टारडम देख खौफ में आए आर्यन ने बदली अपनी राह, रजत बेदी ने डायरेक्टर बनने की वजह का किया खुलासा

Aryan Khan: आर्यन खान की एक्टिंग डेब्यु को लेकर रजत बेदी ने बड़ी बात कही है और सोशल मीडिया पर यह चर्चा में है। आइए जानते हैं आखिर क्या बोले थे द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के एक्टर जिसने मचाई खलबली, क्या वाकई कभी एक्टिंग में डेब्यू करेंगे आर्यन खान।

Aryan Khan
Photo Credit- Google Aryan Khan

Aryan Khan: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की बात करें तो हाल ही में द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड से उन्होंने डायरेक्टर की दुनिया में डेब्यू कर धमाका कर दिया है। इसके बीच उनकी वेब सीरीज में नजर आने वाले रजत बेदी ने यह खुलासा किया है कि आखिर क्यों आर्यन खान एक्टिंग नहीं बल्कि डायरेक्टिंग को चुना। क्या इसका शाहरुख खान से कनेक्शन है। आईए जानते हैं उन फैंस के लिए खास खबर जो शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एक्टर के तौर पर देखना चाहते हैं क्योंकि द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के डायरेक्टर ने यह कहा है कि एक समय के बाद वह एक्टिंग कर सकते हैं।

Aryan Khan की द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का निर्देशन सुन रजत बेदी रह गए शॉक्ड

इंस्टेंट बॉलीवुड ने रजत बेदी के साथ बातचीत का वीडियो शेयर किया है जहां उनसे पूछा जाता है कि जब आर्यन खान ने आपको कॉल किया था पहले मीटिंग के लिए इस दौरान क्या सबसे खास रहा। इस पर रजत बेदी कहते हैं कि पहले ही दिन पर मुझे कह दिया कि सर मैंने कुछ लिखा है और मैं कुछ चीज डायरेक्ट करने जा रहा हूं। इस पर रजत बेदी का रिएक्शन काफी शॉकिंग था और उन्होंने कहा कि तुम डायरेक्ट करने जा रहा है। तेरे को पूरी दुनिया वेट कर रही है कि तू कैमरा के आगे कब आएगा और यह तू क्या कर रहा है।

क्या आर्यन खान ने शाहरुख खान की वजह से नहीं चुनी एक्टिंग

इस पर आर्यन खान ने जवाब दिया था कि “नहीं सर वह पापा जहां पहुंच चुके हैं वहां पहुंचने में तुलना और यह सारी चीज अभी नहीं। मैं थोड़े वक्त के बाद सोचूंगा कि मुझे एक्टर बनना है। मैं कुछ बनाने जा रहा हूं अगर आप करोगे तो मैं यह किरदार रखूंगा नहीं तो मैं निकाल दूंगा और मैं दिल से चाहता हूं कि आप करो और इसने मुझे भावुक कर दिया।” आर्यन खान की द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में जराज सक्सेना के किरदार में नजर आए थे जिसे लोगों से खूब प्यार मिला है और उनके कम बैक को पसंद किया जा रहा है।

Exit mobile version