सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमViral खबरElvish Yadav: 'समाज के असमाजिक तत्व…' Maha Kumbh 2025 के वायरल बिजनेसमैन...

Elvish Yadav: ‘समाज के असमाजिक तत्व…’ Maha Kumbh 2025 के वायरल बिजनेसमैन बाबा को मिला Bigg Boss OTT विनर का सपोर्ट, जानिए क्या कहा

Date:

Related stories

Elvish Yadav: महाकुंभ 2025 में Businessman Baba काफी वायरल हुए जिन्हें लेकर तमाम तरह की अटकलें सोशल मीडिया पर लगाई जा रही है। इस सब के बीच सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव ने उन्हें सपोर्ट करते हुए नजर आए। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां Elvish Yadav वायरल बिजनेसमैन बाबा को लेकर बात करते दिखे। आइए देखते हैं आखिर क्या बोल रहे हैं एल्विश यादव।

Elvish Yadav ने की Maha Kumbh 2025 के Businessman Baba की तारीफ

रिपोर्ट के मुताबिक महाकुंभ 2025 बिजनेसमैन बाबा का असली नाम राधे श्याम है जो फिलहाल परम गुरु के नाम से Maha Kumbh 2025 में चर्चा में आए हैं। Businessman Baba के सपोर्ट में आए एल्विश यादव ने कहा कि गीता पर ऐसा अद्भुत ज्ञान उन्होंने कभी नहीं देखा। वायरल वीडियो में आप यह देखेंगे कि Elvish Yadav यह कहते हुए नजर आते हैं कि “मैं जब सोशल मीडिया पर वीडियो स्क्रोल कर रहा था तब मेरे सामने आए एक बाबा जी मतलब एक बाबा ने धमाल मचा रखा है पुरे सोशल मीडिया पर जिसको लोग कह रहे हैं यह बिजनेसमैन बाबा है। मैंने थोड़ा रिसर्च किया उनके बारे में तब मेरे को पता लगा कि इन्होंने अपने 3000 करोड़ के साम्राज्य को छोड़कर अपनी जिंदगी सिर्फ सनातन की सेवा में लगा दी है।”

Elvish Yadav ने की Maha Kumbh 2025 Businessman Baba को लेकर सुरक्षा की अपील

महाकुंभ 2025 वायरल बिजनेसमैन बाबा को लेकर एल्विश यादव आगे सुरक्षा की अपील करते हुए दिखते हैं। वह कहते हैं, “सारे सुख सुविधा सब कुछ छोड़कर के अपने भगवान की सेवा में आ गए। फिर मेरे को एक चीज देकर बहुत बुरा लगा कि हमारे समाज के कुछ असामाजिक तत्व जो यह कह रहे हैं कि यह फ्रॉड है तो मेरी भारत सरकार से गुजारिश है कि इनको सुरक्षा दी जाए जो हमारे धर्म के प्रचार कर रहे हैं उनको और आगे बढ़ने की मोटिवेट करनी चाहिए ना कि उन्हें नीचा दिखाना चाहिए। जो सनातन धर्म का प्रचार कर रहा है हमारे जो बाबा जी हैं उनको देखो आप लोग उनको समझो और उल्टा सीधा कुछ भी मत बोलो। जो हमारे धर्म के साथ खड़ा है उन्हें आप सपोर्ट करे।”

कौन है Maha Kumbh 2025 के वायरल Businessman Baba जिसके फैन निकले Elvish Yadav

महाकुंभ 2025 से वायरल बिजनेसमैन बाबा को एल्विश यादव का सपोर्ट मिला तो सोशल मीडिया पर फिलहाल यह वीडियो वायरल हो रहा है। प्रभु की शरण में पहुंचे Businessman Baba को लेकर आरोप है कि वह 5 साल तक जेल की सजा काट चुके हैं। इसके अलावा उनके पास अरबों का बिजनेस था जिसमें से 500 से 700 करोड़ की प्रॉपर्टी सीज की गई है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories