Elvish Yadav: बिग बॉस 18 में वाइल्ड एंट्री लेने वाली एडिन रोज और यामिनी मल्होत्रा घर के बाहर भी बवाल काटने में पीछे नहीं है। इस सब के बीच वह एल्विश यादव के Phodcast में पहुंची जहां बिग बॉस ओटीटी 2 विनर ने उन्हें जमकर रोस्ट किया। सोशल मीडिया पर इस फोड़कास्ट का वीडियो चर्चा में है जिसमें Elvish Yadav ने Yamini Malhotra और Edin Rose पर पर्सनल कमेंट करने में बाज नहीं आए। इस पॉडकास्ट के वीडियो को देखने के बाद इतना तो तय है कि एक बार फिर एल्विश यादव अपने फोड़कास्ट से बवाल मचाने वाले हैं।
Bigg Boss 18 फेम Edin Rose और Yamini Malhotra को Elvish Yadav ने किया रोस्ट
Credit- The Little Adda Company
1 मिनट 47 सेकंड के इस वीडियो में एल्विश यादव बिग बॉस 18 फेम एडिन रोज से पूछते हैं कि आपके घर में इतना पैसा है तो यह डैडी से आ रहा है या शूगर डैडी से आ रहा है। वहीं यामिनी मल्होत्रा से कहते हैं रिश्ते के टाइम पर लड़का देखने जाती है तो इसको देख कर कहते हैं दहेज का सोफा तो आ गया लड़की किधर है। जिस पर Yamini Malhotra शॉक्ड रह जाती है तो Edin Rose को लेकर फैंस के एक कमेंट को पढ़ाते हुए Elvish Yadav कहते हैं हैं कॉस्मेटिक सर्जरी के बाद बार्बी डॉल लगती है उससे पहले वूडू डॉल लगती थी जिस दिन प्लास्टिक बैन हो गया आप तो गए। जिस पर यामिनी मल्होत्रा हंसते-हंसते लोटपोट हो जाती है।
Elvish Yadav के सामने Bigg Boss 18 फेम Yamini Malhotra और Edin Rose ने बॉलीवुड को लेकर क्या कहा
वहीं एल्विश यादव कहते हैं कि इनको तो लोग बधाई देकर जाते होंगे बाद में पता चलता है पेट से नहीं तोंद निकली हुई है। एक यामिनी जी के लिए कह रहा है उबली हुई शहनाज गिल लगती है। शहनाज दिल का उतरा हुआ फैन है अरे कौन है यह। जिसपर यामिनी मल्होत्रा शॉक्ड रह जाती है। Edin Rose और Yamini Malhotra को Elvish Yadav कहते हैं, “आप लोगों का फैन क्लब है कोई सॉरी फैन होनी चाहिए उसके लिए। उसके बाद एल्विश यादव सवाल करते हैं बॉलीवुड में लड़कियों में क्या देखा जाता है लुक या टैलेंट तो यामिनी मल्होत्रा और एडिन रोज कहती है लुक। इस पर एल्विश यादव कहते हैं तभी काम नहीं मिल रहा है आप लोगों को।
Elvish Yadav से Bhojpuri को लेकर Edin Rose ने कहीं ये बात
Elvish Yadav बिग बॉस 18 फेम एडिन रोज से कहते हैं अपने सर्जरी किसके लिए करवाई है भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए। इस पर एडिन कहती हैं यार मैं डिंपल्स भोजपुरी के लिए कराया होगा भोजपुरी के लिए काफी कुछ है मेरे पास। इस पर एल्विश यादव कहते हैं एडिन यामिनी जब लोग आपको गाली बकने लग जाए बुरा भला कर लग जाए इसका मतलब आप तरक्की कर रहे हो तो लोग आपको बुरा भला बोल रहे पर तरक्की कहां है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।