Home मनोरंजन ‘2025 में शादी में बुलाऊंगा…’ आखिर कब होगी Elvish Yadav की होने...

‘2025 में शादी में बुलाऊंगा…’ आखिर कब होगी Elvish Yadav की होने वाली बीवी की मुंहदिखाई, Laughter Chefs में मैरिज प्लान पर किया खुलासा

Elvish Yadav: क्या 2025 में शादी के बंधन में बंध जाएंगे एल्विश यादव, इशारों में कहीं यह बात। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला जो है फिलहाल चर्चा में और क्यों फैंस इस वीडियो को देखने के बाद क्रेजी नजर आ रहे हैं।

0
Elvish Yadav
Photo Credit- Instagram Grab From Colors Elvish Yadav

Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव जहां एक तरफ लगातार विवादों से घिरे हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनकी लव लाइफ एक पहेली बनती जा रही है। लाफ्टर शेफ में उन्होंने बीते कुछ समय पहले अपने रिलेशनशिप को लेकर हिंट देते हुए दिखाई दिए। अब ऐसे में क्या 2025 में Elvish Yadav शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। सोशल मीडिया पर एक प्रोमो वीडियो वायरल हुआ तो लोग इस पर बात बनाने लगे हैं दरअसल इस वीडियो में भारती सिंह किस कुछ ऐसा कहते दिखे जिसकी चर्चा होने लगी है आईए जानते हैं क्यों एल्विश यादव शादी को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में।

Laughter Chefs में क्या इशारों इशारों में Elvish Yadav ने शादी की बात पर भरी हामी

लाफ्टर शेफ अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट के प्रोमो को शेयर करते हुए कलर्स टीवी ने कैप्शन में लिखा, “पुदीने को कहते हैं मिंट किस बात का दिया है एल्विश ने हिंट।” यहां भारती सिंह एल्विश यादव से यह कहती हुई नजर आती है, “2025 में एल्विश मिलना है हमको यार प्लीज मिलवा दे।” इस पर Elvish Yadav कहते हैं 2025 में शादी में बुलाऊंगा आपको। हालांकि लाफटर शेफ प्रोमो वीडियो में यह तो नहीं दिखाया गया है कि आखिर एल्विश यादव आगे क्या कहते हैं लेकिन अगर ऐसा है तो यह निश्चित तौर पर फैंस के लिए खुशखबरी है।

Elvish Yadav Wedding को लेकर लोगों की बढ़ी बेचैनी

लाफटर शेफ में एल्विश यादव का पार्टनर अब्दुल रोजिक है हालांकि दुनिया इस बात से बेखबर है कि आखिर Elvish Yadav किससे शादी करने वाले हैं। जब उन्होंने भारती सिंह से अपनी शादी को लेकर बात की तो सभी कंटेस्टेंट शॉक्ड रह गए। अब ऐसे में क्या वाकई वह 2025 में दूल्हा बन जाते हैं यह देखना दिलचस्प होने वाला है। हालांकि इस वीडियो को देखने के बाद एल्विश यादव के फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा एल्विश भाई की शादी फिक्स हो गई है तो एक ने कहा शादी का हिंट दिया है।

Exit mobile version