Home मनोरंजन Elvish Yadav ने Laughter Chefs 2 से खफा होकर कहा कुछ ऐसा...

Elvish Yadav ने Laughter Chefs 2 से खफा होकर कहा कुछ ऐसा जो है शॉकिंग, शो की पारदर्शिता पर उठा सवाल

Elvish Yadav: एल्विश यादव लाफ्टर शेफ्स 2 में धमाल मचाने में पूरी तरह से कामयाब हुए लेकिन विनर की घोषणा से पहले उन्होंने शो को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जो चर्चा में है। आइए जानते हैं डिटेल्स क्या है।

Elvish Yadav
Photo Credit- Google Elvish Yadav

Elvish Yadav: एल्विश यादव फिलहाल लाफ्टर शेफ्स 2 से लोगों का दिल जीत रहे हैं और यह सच है कि उनकी फैन फॉलोइंग उन्हें चीयर करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। सेमी फाइनल एपिसोड में जमकर हंगामा देखने को मिला। वहीं इस तक के बीच अब सोशल मीडिया पर Laughter Chefs 2 के विनर का नाम पहले ही चर्चा में है जिसने सनसनी मचा दी है। अब Elvish Yadav ने कुछ ऐसा कहा जो सुर्खियों में है जो शो की पारदर्शिता पर सवाल उठाने के लिए काफी है। एल्विश यादव ने ऐसा क्या कहा जो चर्चा में है।

एल्विश यादव Laughter Chefs 2 को लेकर ये क्या बोल गए

लाफ्टर शेफ्स 2 को लेकर कहा जा रहा है कि इसके विनर कोई और नहीं बल्कि रीम शेख और अली गोनी है जो काफी कम मार्जिन से जीत गए। Elvish Yadav और करण कुंद्रा की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। वहीं इस बारे में बात करते हुए एल्विश की नाराजगी देखी गई। टाइम्स आफ इंडिया की रिपोर्ट में कहा गया कि बिग बॉस ओटीटी 2 विनर ने Laughter Chefs 2 को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा यह बहुत बायस्ड शो है। वहीं करण कुंद्रा ने भी अपनी जीत की कामना की और कहा कि काफी मुश्किल होता है जब आप टास्क में अच्छा करें और आपको हार का सामना करना पड़े।

क्या Elvish Yadav के फैंस को लग सकता है झटका

जब लाफ्टर शेफ्स 2 को लेकर विनर का नाम सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया देने लगे। यह निश्चित तौर पर एल्विश यादव के फैंस के लिए झटके से कम नहीं है कि उनका चहेता स्टार कुकिंग रियलिटी शो में हार गया बावजूद इसके कि उनकी एक जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। Laughter Chefs 2 टास्क में भी काफी अच्छा दिख रहे थे।

Elvish Yadav का शो लाफ्टर शेफ्स 2 तो अपने अंतिम पड़ाव पर है और ऑफीशियली विनर की घोषणा का इंतजार रहने वाला है।

Exit mobile version