Elvish Yadav: लाफ्टर शेफ्स 2 फेम एल्विश यादव की शादी एक बार फिर चर्चा में आ गई है। दरअसल एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट ने वीडियो में इस बात का खुलासा किया कि एल्विश यादव इस साल शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हालांकि इस दौरान राव साहब ने जिस तरह से रिएक्ट किया उसे देखकर कुछ फैंस यह मानने के लिए तैयार नहीं हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं अभिषेक कुमार की जिनके साथ Elvish Yadav का एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां वह इस होने वाली शादी को लेकर खुलासे करते हुए दिखे जिस पर अब यूजर्स भी मजे ले रहे हैं।
एल्विश यादव की शादी को लेकर क्या बोले Abhishek Kumar
वीडियो में Elvish Yadav अभिषेक कुमार बैठे हुए नजर आते हैं। इस दौरान अभिषेक कहते हैं कि एल्विश की इस साल शादी है। वह पूछते हैं कि क्या तुम मुझे बुलाओगे। इस पर बिग बॉस Bigg Boss विनर जवाब देते हैं ऑनलाइन ही इनविटेशन अभी दे देता हूं आ जाना भाई कभी बाद में मत कह देना कि बुलाया नहीं। इस पर Abhishek Kumar कहते हैं कि ऐसे थोड़ी होता है मैसेज करना पड़ेगा जिस पर एल्विश कहते हैं कॉल कर दूंगा कार्ड लेकर जैसे अंबानी वाला बनवाया था ना उससे 100 गुना। क्लिप भले यहीं पर खत्म हो गया हो लेकिन दोनों के मस्ती भरे वीडियो को देखकर यूजर्स एल्विश की शादी को लोग लेकर एक्साइटेड हो गए हैं।
Laughter Chefs 2 को लेकर क्या बोले Elvish Yadav के फैंस

एल्विश यादव और Abhishek Kumar की इस बात को सुनकर एक फैन ने लिखा मुझे यह नहीं समझ आ रहा हर कोई लाफ्टर शेफ्स पर एल्विश की शादी के विषय के पर रहा है हर कोई कहता है भारती, अभिषेक, अली, विक्की सब यही कहते हैं। एक यूजर ने कहा यह सब सिर्फ कंटेंट है यह शादी यह 30 साल से पहले नहीं करेगा इसको फॉक्स सिर्फ अपने करियर नेम फेम पर है ना की शादी में।
अभिषेक कुमार Bigg Boss 17 में नजर आए थे तो वही Elvish Yadav बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर रहे हैं फिलहाल दोनों लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में नजर आ रहे हैं।