Home मनोरंजन London में माहिया सॉन्ग पर पार्टी करते दिखे Elvish Yadav के वीडियो...

London में माहिया सॉन्ग पर पार्टी करते दिखे Elvish Yadav के वीडियो को जूम करने लगे फैंस, कहा- ‘कौन है लड़की’

Elvish Yadav: एल्विश यादव के एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है जो लंदन का बताया जा रहा है जहां वह नाइट पार्टी में एंजॉय करते हुए दिखे। लोगों का ध्यान वीडियो में एक लड़की पर अटक गई है।

Elvish Yadav
Photo Credit- Screen Grab From x Elvish Yadav

Elvish Yadav: एल्विश यादव जो फैंस के दिलों दिमाग पर छाप छोड़ चुके हैं और किसी न किसी वजह से Bigg Boss OTT टी 2 विनर चर्चा में बने रहते हैं। वहीं इस तक के बीच फिलहाल उनका एक वीडियो Social Media पर वायरल हो रहा है जो कथित तौर पर लंदन का बताया जा रहा है। Viral Video में आप देखेंगे कि वह माहिया सॉन्ग पर पार्टी में बवाल मचाते हुए दिख रहे हैं और उनके चेहरे के एक्सप्रेशन के साथ-साथ वहां मौजूद लड़की ने लोगों का ध्यान खींचा है। आइए देखते हैं Elvish Yadav के इस वीडियो को लोग क्यों जूम करने लगे हैं।

नाइट पार्टी में तड़का लगाते दिखे एल्विश यादव

जहां तक इस Video की बात करें तो Elvish Yadav इसमें ब्लैक टी-शर्ट और गॉगल्स में नजर आ रहे हैं और उनके पीछे भीड़ दिखाई दे रही है जो किसी पार्टी का नजर आ रही है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से एल्विश यादव मस्ती कर रहे हैं और उनके साथ मौजूद लोग भी जबरदस्त ठुमके लगा रहे हैं। @yashsystum x से शेयर किए गए इस Video के साथ कैप्शन में लिखा गया, “पार्टी ऑल नाइट इन लंदन।” वही लोगों का कहना है कि भाई वहां गुल्लू है क्या।

Elvish Yadav के अलावा लड़की ने भी बटोर ली लाइमलाइट

हालांकि इस सबसे हटके एल्विश यादव के इस वीडियो में डांस कर रही एक लड़की को देखने के बाद यूजर्स सवाल करने लगे। जहां लिखा गया यह लड़की कौन है id है क्या। हालांकि यूजर की अपनी प्रतिक्रिया है लेकिन इस सबसे हटके अगर बात करें तो Laughter Chefs Season 2 में भारती सिंह ने कहीं ना कहीं इशारों में इस बात का खुलासा कर दिया है कि बहुत जल्द Elvish Yadav की शादी हो सकती है। इसमें कितनी सच्चाई है यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा।

वहीं इस सबसे हटके एल्विश यादव फिलहाल लाफ्टर शेफ्स 2 में नजर आ रहे हैं तो उनका शो अड्डा एक्सट्रीम बैटल जिओ हॉटस्टार पर दस्तक देने के लिए तैयार है।

Exit mobile version