Tuesday, January 14, 2025
Homeमनोरंजन'Oyo या डांसिंग कार' Elvish Yadav ने Aditi Mistry को कहा 'इन्हें...

‘Oyo या डांसिंग कार’ Elvish Yadav ने Aditi Mistry को कहा ‘इन्हें मिला है A सर्टिफिकेट’, Bigg Boss 18 फेम बोली- ‘मैं एडल्ट मूवी…’

Date:

Related stories

Elvish Yadav: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) की एक और कंटेस्टेंट Elvish Yadav Phodcast में नजर आने वाली है और ऐसे में प्रोमो वीडियो बीते दिन से सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रही है। जी हां, हम बात कर रहे हैं आदिति मिस्ट्री (Aditi Mistry) की जो वाइल्ड कार्ड के तौर पर घर में एंट्री की थी। उनका सफर भले ही कुछ दिनों का रहा हो लेकिन वह अपने वाइल्ड अंदाज से चर्चा में रही। ऐसे में एल्विश यादव के फोड़कास्ट में जब वह दिखी तो एल्विश यादव (Elvish Yadav) उन्हें जमकर रोस्ट किया। इस दौरान एक के बाद एक सवाल सवाल आदिति मिस्ट्री की बोलती बंद कर गए। वहीं अदिति ने एल्विश यादव को शादी के लिए प्रपोज कर दिया।

Bigg Boss 18 को लेकर Aditi Mistry से Elvish Yadav ने पूछे तीखे सवाल

Credit- The Little Adda Company

जहां तक एल्विश यादव के फोड़कास्ट की बात करें तो इसकी शुरुआत होती है अदिति मिस्ट्री से जिनसे पूछा जाता है oyo या डांसिंग कार। इस पर अदिति शॉक्ड रह जाती है। एल्विश आगे कहते हैं मैं आपको म्यूट पर देखता हूं बर्थ सर्टिफिकेट की जगह ए सर्टिफिकेट मिला था। कभी एडल्ट मूवी देखते हुए पकड़े गए हो। इस पर अदिति जवाब देती है “कभी एडल्ट मूवी मैं देखती ही नहीं हूं।” इस पर एल्विश कहते हैं अच्छा तो सिर्फ बनाती हो। एल्विश कहते हैं यह बिग बॉस 18 में गई जब बिग बॉस भी 18 साल का हो गया। आप जैसे अंदर गए ना तो मेरे और मेरे दोस्त के बीच सिक्का उछाला गया कौन जीतेगा अदिति ईशा पर सिक्का नीचे आए इससे पहले आप बाहर आ गए।

Elvish Yadav Phodcast में Aditi Mistry की ली गई चुटकी

एल्विश यादव ने आदिति मिस्ट्री से पूछा कि इतना बुरा क्यों खेला आपने कि इतना जल्दी बाहर आ गए। इस पर अदिति जवाब देती है, “मैं बुरा नहीं खेली हूं लोग ही वहां पर इतने ठंडे हैं हम जिस टाइम पर गए उस टाइम पर माहौल ऑलरेडी ठंडा पड़ा हुआ था।” इस पर एल्विश कहते हैं, “आपको इसलिए तो भेजा था कि आप गरम कर दो।” जिस पर अदिति कुछ नहीं जवाब दे पाती है वहीं एल्विश यादव पूछते हैं किससे आप ज्यादा जलते हो उर्फी जावेद या सनी लियोन।

तो इस पर आदिति मिस्ट्री कहती हैं उर्फी जावेद मुझे पसंद नहीं है। वहीं एल्विश अदिति से यह भी पूछते हैं कि आपको किस टाइप का लड़का पसंद है तो अदिति बेधड़क होकर जवाब देती है आई लव हार्दिक पांड्या। एल्विश कहते हैं और वो कैच भी बहुत अच्छा पकड़ते हैं तो आपको वो कैच कर लेंगे। आपके पास दिमाग से ज्यादा आपकी बॉडी है मतलब ब्यूटी विदाउट ब्रेन।

Aditi Mistry ने Elvish Yadav Phodcast में कैसे कर दी बोलती बंद

एल्विश यादव अदिति मिस्ट्री को रोस्ट करना जारी रखते हैं और कहते हैं, “9 से 11 या 24 * 7 तो अदिति जवाब देती है 9 से 11। इस पर एल्विश मजे लेते हैं, “तुम तो आतंकी हो पूरे।” तो अदिति कहती है यह थोड़ा डार्क नहीं हो गया। एल्विश यादव आदिति मिस्ट्री से पूछते हैं कि क्या कभी दारू पीके हूकअप किया है आपने तो वह जवाब में हां बोलती है तो एल्विश कहते हैं कि मुझे ऑनेस्ट लोग बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते हैं।

ऐसे में अदिति कुछ ऐसा कह जाती है जिसके बारे में शायद एल्विश ने भी नहीं सोचा होगा। वह कहती है आप भी मुझे बड़े अच्छे लगते हैं। सच बताऊं तो मुझे बहुत-बहुत पसंद हो यार क्या आप मुझसे शादी करोगे। अदिति एल्विश यादव से हां बोलने के लिए कहती है। कैसा लगेगा इस पर एल्विश कहते हैं, “भाई कोई पहली बार आया जिसने मेरी बोलती बंद कर दी है।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories