सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजन'खतरा खतरा की सस्ता कॉपी…' Rajat Dalal संग Elvish Yadav अपने दोस्त...

‘खतरा खतरा की सस्ता कॉपी…’ Rajat Dalal संग Elvish Yadav अपने दोस्त को करते दिखे टॉर्चर, Adda Extreme Battle में कटारिया ने दिखाई जांबाजी

Date:

Related stories

Elvish Yadav: एल्विश यादव के शो Adda Extreme Battle की शुरुआत हो चुकी है और यह निश्चित तौर पर काफी खतरनाक होने वाला है जहां खतरों से खेलते हुए शो के कंटेस्टेंट नजर आने वाले हैं। वहीं इस सबके बीच वीडियो वायरल हो रहा है जहां अपने ही दोस्त Lovekesh Kataria को खतरों से खेलते हुए देख Elvish Yadav मजे लेते हुए नजर आए। वहीं अड्डा एक्सट्रीम बैटल प्रोमो वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इसे खतरा खतरा शो का सस्ता कॉपी कहने लगे। आइए देखते हैं मजेदार वीडियो जो इस शो को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए काफी है। यहां देखें मजेदार वीडियो।

Adda Extreme Battle में स्टंट मास्टर बने एल्विश यादव

बिग बॉस खबरी की तरफ से इस वीडियो को शेयर किया गया है जहां आप देख सकते हैं कि समर्थ जुरेल के साथ लवकेश कटारिया Elvish Yadavऔर रजत दलाल के सामने स्टंट करते हुए दिखाई देते हैं। इस दौरान कटारिया को चोट लग जाती है जहां वह गिर जाते हैं लेकिन एल्विश यादव अपने वन लाइनर से सुर्खियों में आ जाते हैं। वह कहते हैं माइक ड्रॉप होते हुए तो देखा था यहां तो बंदा ड्रॉप हो गया। वहीं रजत दलाल के साथ अड्डा एक्सट्रीम बैटल के इस वीडियो में जमकर मजे करते हुए एल्विश नजर आ रहे हैं।

Elvish Yadav के अड्डा एक्सट्रीम बैटल को क्या कह रहे लोग

जिओ हॉटस्टार के शो Adda Extreme Battle के एक और प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए एल्विश यादव ने कैप्शन में लिखा है, “Elvish Yadav की टोली करेगी एक दूसरे के साथ कम्पीट। कौन मात खाएगा और किसकी होगी जीत।” यहां समर्थ जुरेल से लेकर रजत दलाल और Lovekesh Kataria तक स्टंट करते हुए नजर आने वाले हैं। जहां खतरों से खेलते हुए अपने चाहे तो को देखना काफी दिलचस्प होने वाला है। हालांकि कुछ लोग इस वीडियो को देखने के बाद इस शो को खतरा खतरा खतरा की सस्ता को कॉपी बता रहे हैं और अपने रिएक्शंस दे रहे हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories